रविवार, 25 सितंबर 2011

.दिन दहाड़े घर मे चोरी ओर सेंधमारी से लोगों के दिल मे डर का माहौल




ठाणे  के कल्याण इलाके मे दिन दहाड़े घर मे चोरी और सेंध मारी से लोगों  के दिल मे डर का माहौल  .... पुलिस  चोरी की घटना पर अंकुश लगाने मे असफल जिसके चलते स्थानिय  रहीवासीयों  मे डर का माहौल  ..... आज सुबह ठाणे कल्याण इलाके मे साईं कुष्णा बिल्डिंग रहने वाल़े वासुदेव चन्ने जो कि  बी. एस .अन .एल कंपनी मे काम में काम करते हैं  अपनी पत्नी के साथ  रोज की कि तरह काम पर गए थे .... शाम को जब घर पर  पहुचे दरवाजा खोलने गए तो दरवाजा  न खुलत़ा  देख परेशान  होकर दरवाजा काटा अन्दर देखा तो चोर ने बीस तोले कि ज्वेलरी  ५२ हजार रूपये नकद गायब थे  ..... तिन चार महीने से चल रही कल्याण डोम्बीवली मे चोरी के सवाल जब पुलिस  कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है  पुलिस  अधिकारी सुबह ३ चोरो को नाका बंदी में पकड़कर अपनी वाह वाही में जुटी हुयी है  .... वही शाम को एक नई चोरी करके चोर ने पुलिस  वालो को  कमजोर होने का अहसास   दिलाया ....

जगजीत सिंह आई सी यु में


मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया है उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है  और  उनकी हालत खराब  बताई जा रही है  अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी सर्जरी की गई है डॉक्टरों ने बताया कि 70 वर्षीय जगजीत सिंह की हालत काफी नाजुक है उन्हें आईसीयू में रखा गया है उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है जगजीत सिंह को शुक्रवार को मुंबई में एक कंसर्ट में शिरकत करनी थी तभी अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया 

मुंबई में होगी सुरक्षा की नई तकनीक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा किस प्रकार तय की जाय, इसी बात को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर.पाटिल और गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने लन्दन देश का दौरा किया और वहाँ जाकर उन्होंने लन्दन देश की सुरक्षा तकनीक का जायजा लिया ...लन्दन से आज मुंबई लौटे महाराष्ट्र के ये दोनों मंत्री ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर मिडिया को संबोधित किया ...देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही सियासी हलको में गहमा-गहमी का माहौल बना रहता है, जिसको देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर.पाटिल ने अपने गृहराज्य मंत्री के साथ लन्दन देश का दौरा किया ... वैसे तो विश्व में स्कोट लैंड यार्ड पुलिस के बाद दुसरे नंबर पर गिनी जाती है मुंबई पुलिस...! जिसको लेकर मुंबई की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे ही करती आयी है महाराष्ट्र सरकार ....लेकिन इस बार गृहमंत्री आर.आर.पाटिल ने कुछ नया करने का मन बनाया ...और वे पहुच गये सीधे लन्दन , जहाँ की सुरक्षा तकनीक का जायजा लेने के बाद आज वे मुंबई पहुंचे ...मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय शिवाजी टर्मिनल पर आर.आर पाटिल ने मिडिया से क्या कहा आइये सुनते है ...महाराष्ट्र के गृहमंत्री लन्दन देश के सुरक्षा तकनीक से काफी प्रभावित नज़र आ रहे हैं ... अब सुनते हैं महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री सतेज पाटिल का इस विषय पर क्या कहना है .....लन्दन देश की सुरक्षा तकनीक को रिंग ऑफ़ स्टील माना जाता है और इस तकनीक ने भले ही इन दोनों मंत्रियों को अच्छा-खासा प्रभावित किया हो , लेकिन अब आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा तकनीक में ये किस प्रकार का बदलाव कर पाते हैं ये देखने वाली बात होगी ...

बुधवार, 7 सितंबर 2011

जुहू डबल हत्याकांड में चार नेपालियो की गिरफ़्तारी



मुंबई के जुहू इलाके में हुए डबल हत्याकांड  में चार लोगों को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है.... लुट के इरादे हुए इस हत्याकांड में कविता सोचक नामक महिला और उनके मेनेजर प्रशांत बागवे की हत्या कर दी गयी थी ....  ३० अगस्त को जुहू के जय जगदीश अपार्टमेन्ट में रहने वाली कविता सूचक  की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी .... पुलिस ने इस हत्याकाड में ४ लोगों को गिरफ्तार किया है....जिसमे प्रेम सिंह नामक मुख्य आरोपी ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर इस हत्या काण्ड  को अंजाम दिया था ..... प्रेम सिंह कविता सूचक  के घर में नौकर था..... कविता के घर में एक नौकर एक मैनेजर  और २ बच्चे रह रहे थे.... वारदात के वक्त कविता के दोनों बच्चे ट्यूशन गये हुए थे ..... पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह ने कविता के घर में काम करते वक्त घर में एक बड़ी तिजोरी देखी थी तब से उसके मन में लालच आ गयी थी  जिसके चलते उसने इस वारदात को अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया  .....पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह की नजर तिजोरी पर थी .......और वो मौके का इन्तजार कर रहा था जिस दिन कविता घर में अकेली थी तब उसने तीन साथियो को संपर्क किया और कविता की हत्या कर दी .....हत्या के तुरंत बाद उसने तिजोरी खोली लेकिन तिजोरी में उसे एक पैसा नही मिला तब उसने और उसके साथियो ने मिलकर घर की छानबीन की.... उसे घर में केवल 80 हजार रूपये नकद और कुछ आभूषण  मिले जिसकी कुल कीमत १ लाख २४ हजार रुपये है ....जब प्रेम सिंह और उसके साथी घर की तलाशी कर रहे थे उसी दौरान कविता का मैनेजर  वहा आ पंहुचा ....प्रेम सिंह के साथियो ने मैनेजर  का भी गला दबा कर हत्या कर दी हत्या के तुरंत बाद प्रेम सिंह और उसके साथी नांदेड की तरफ फरार हो गये फिलहाल इस केस में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है .... पुलिस की इस मामले में आगे की तहकीकात जारी है


बिग बी ने किया लालबाग़ के राजा का दर्शन

  गणपति उत्सव का आज चौथा दिन है मुंबई समेत देशभर के शहरों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। खासकर मुंबई में श्रद्घा और भक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जो दुनिया के किसी कोने में आपको देखने को नहीं मिलेगा मुंबई में लालबाग के राजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा पड़ा है .....आम जनता के साथ नेता अभिनेता सभी गणेश जी के दर्शन के लिए पहुच रहे है .....महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुचे लालबाग़ के राजा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने .......

मुंबई में हाई अलर्ट


 दिल्ली हाईकोर्ट परिसर  में हुए आतंकी बम विस्फोट के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है ... जिसके बाद मुंबई के तमाम रास्तों पर मुंबई पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है ...इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर सी.आई.एस.एफ के जवानो ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर तमाम आने जाने वाली गाड़ियों का बारीकी से निरिक्षण करना शुरू कर दिया है ताकि सुरक्षा के लिहाज से कहीं चूक ना हो जाए ... दिल्ली में हुए बम विस्फोट का असर मुंबई में भी देखने को मिल रहा है

किसी खास व्यक्ति,


किसी खास व्यक्ति, समूह,ग्रुप या झुण्ड ने 'अनशन' कर डाला कि हमें संसद और सरकार
पसंद नहीं इसीलिए जब तक उसके अधिकार किसी 'लोकपाल' को नहीं हस्तांतरित किये जाते हम अनशन पर मजमा लगायेंगे ? और विटामिन वाला पानी पीकर वन्दे मातरम् बोल-बोल कर मीडिया के सहारे सारे देश को अस्थिर कर डाले !

किसी खास व्यक्ति,

किसी खास व्यक्ति, समूह,ग्रुप या झुण्ड ने 'अनशन' कर डाला कि हमें संसद और सरकार
पसंद नहीं इसीलिए जब तक उसके अधिकार किसी 'लोकपाल' को नहीं हस्तांतरित किये जाते हम अनशन पर मजमा लगायेंगे ?
और विटामिन वाला पानी पीकर वन्दे मातरम् बोल-बोल कर मीडिया के सहारे सारे देश को अस्थिर कर डाले !

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

डान बास्को स्कुल में चार साल की छात्रा का विनय भंग




मुंबई के सटे  मीरारोड स्थित डान बास्को हाईस्कुल के संचालक राजेन्द्र खीचा के लडके कमलेश खीचा(१९) को मीरारोड पुलिस ने स्कूल में पढने वाली एक चार साल की छात्रा के साथ छेडखानी(३५४) के मामले में गिरफ्तार किया

सलाखों के पीछे  पहुचे इस युवक का चेहरा तो हम आपको नही दिखा सकते,
लेकिन इसकी काली करतुतों को जरुर बताएगे, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे  यह
मीरारोड स्थित डान बास्को हाईस्कूल के संचालक राजेन्द्र खीचा का  लडका कमलेश
खीचा है जिसने अपनी काली करतुतों से संचालक ही नही.. स्कूल के भी गौरव को शर्म से
निचा कर दिया है
स्कूल के संचालक का लडका होने के कारण कमलेश का बिना रोक-टोक स्कूल
में आना-जाना लगा रहता है  २५ अगस्त को कमलेश स्कूल आया था  उसी दौरान के.जी
में पढने वाली एक चार साल की छात्रा शौचालय में गई ,जिसके पिछे-पिछे आरोपी भी
अन्दर चला गया और मासुम छात्रा के साथ छेडखानी कर जबरजस्ती करने का प्रयास किया उसके बाद चुपके से नौ दो ग्यारह हो गया  छात्रा जब घर गई तो उसने  सारी बात
अपनी मां से बताया   छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन
में की
परिजनों की शिकायत पर मासूम छात्रा के साथ छेडखानी करने के आरोप में
स्कूल संचालक के लडके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,जिसको पुलिस ने पुछताछ के
लिए दो दिन पुलिस हिरासत में रखा था और उसके बाद न्यायलय में पेश  किया,जहा उसको जमानत मिल गई

पायलट पहुंचा हवालात

मुंबई पुलिस ने स्पाईस जेट के एक पायलट को उसकी पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है ..मामला दहेज़ उत्पीडन का बताया जा रहा है ... पायलट का नाम आशीष जयसवाल है जिसे आज मुंबई के सान्ताक्रुज़ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है ... बोरीवली पुलिस कल इसे बोरीवली कोर्ट में पेश कर आगे की जाँच करेगी
मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन की गिरफ्त में आये इस व्यक्ति को जरा गौर से देखिये ... अपनी पत्नी के साथ छल करने वाले इस व्यक्ति का नाम है आशीष जयसवाल .. इसकी उम्र है - 26 साल ... दिल्ली का रहने वाला आशीष पेशे से स्पाईस जेट कंपनी में पायलट है ... एक साल पहले राजस्थान की रहने वाली प्रीती के साथ इसका प्रेम विवाह हुआ था ... शादी के बाद यह प्रीती के साथ मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित नारायण विहार में रहने लगा ... लेकिन कुछ दिन बाद जब प्रीती से इसकी नही बनी, तो इसने प्रीती को गर्भवती छोड़ कर और घर के सारे कीमती सामान लेकर मुंबई से पलायन कर लिया ... जब प्रीती इससे फोन पर संपर्क करती तो यह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था ... जिसके बाद प्रीती ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में आशीष जयसवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी ...लिहाजा आज दोपहर के वक्त बोरीवली पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया ...
   विवाह करने वाले इस पायलट ने सात फेरों के सारे नियम तोड़ दिए ... जिसके बाद प्रेम विवाह पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह सा लग गया है  ...बहरहाल बोरीवली पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि इस पायलट पति को अपनी एम.बी.ए की हुई पत्नी का साथ नागवार गुजरा और यह उसे गर्भवती अवस्था में ही छोड़ घर के सारे गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो गया था ..

.बिपाशा को चाहिए बॉडीगार्ड

 और अब बात करते हैं..बंगाली बाला बिपाशा की..मैडम का जॉन से ब्रेकअप क्या हुआ..इन्हे अब बॉडीगार्ड की जरूरत महसूस होने लगी है..जी हां..बिपाशा को चाहिए एक बॉडीगार्ड जो इन्हे सुरक्षा दे सके...
जॉन और बिपाशा का ब्रेकअप हुए काफी वक्त गुजर चुका है..और लगता है..कि बिपाशा अब अपने आप को सिर्फ अकेली ही नहीं..बल्कि असुरक्षित भी महसूस करने लगी हैं..तभी तो मैडम ने एलान कर दिया है..कि उन्हे एक बॉडीगार्ड चाहिए...
सुना आपने मैडम को ऐसा वैसा बॉडीगार्ड नहीं..बल्कि एक प्यारा सा बॉडीगार्ड चाहिए..जो इनकी हिफाजत कर सके..

गुरुवार, 25 अगस्त 2011

धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में करोड़ों का घोटाला



मुंबई में धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी चलाकर हजारों खाताधारकों के करोड़ों रुपये का गबन करने वाले राधेश्याम गुप्ता के खिलाफ सान्ताक्रुज़ पुलिस ने ठगी का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ... इस मामले में सान्ताक्रुज़ पुलिस यह जाँच कर रही है कि आखिर ऐसे और कितने खाताधारक हैं जिन्होंने धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में जमा की है 


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सफ़ेद पोश अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का बिलकुल खौफ नही है ...यही कारण है कि वे लगातार नियम व कानूनों की धज्जियाँ उड़ाते जा रहे हैं और राज्य सरकार है कि वो मूकदर्शक बन कर सिर्फ और सिर्फ तमाशा देखने का काम कर रही है ... जरा गौर से देखिये इस चेहरे को ... चेहरे से किसी फिल्म का अभिनेता दिखने वाला शख्स कोई और नही बल्कि मुंबई में हजारों मुंबईकरों के करोड़ों रुपये गबन करने वाला धनलक्ष्मी क्रेडिट को--ओपरेटिव सोसायटी का मालिक है ... धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में हजारों खाताधारकों ने अपनी मेहनत और पसीने की कमाई से जमा की हुई रकम फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा की थी ...किसी ने अपनी बेटी की शादी के लिये रुपये जमा किये हुए थे तो किसी ने अपने सालों-साल की फंड सर्विस ही धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में जमा की थी ... यह सोच कर कि यह कथित सोसायटी उनको एफ.डी के बदले अच्छे रिटर्न देगी ..लेकिन इससे पहले कि उनका सपना पूरा हो पाता , इस नटवरलाल ने जनता के पैसों का पूरी तरह से न सिर्फ दुरूपयोग किया बल्कि खाताधारकों को पैसे लौटाने के लिये तारीख पर तारीख देने लगा ...इसने किसी के पैसे डुबाये तो किसी का करोडो रुपये का फ़्लैट ही हड़प लिया ...

 मुंबई के सान्ताक्रुज़ पश्चिम में रहने वाले राजीव शर्मा की यदि माने तो यह तक़रीबन दो हजार करोड़ के गबन का मामला है ... और  उन्होंने धनलक्ष्मी क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी में तक़रीबन आठ करोड़ रुपये जमा किये हैं जिसका आज तक किसी भी प्रकार का रिटर्न उन्हें नही मिल पाया .
सान्ताक्रुज़ पूर्व में रहने वाले श्रीनाथ मिश्रा ,जो रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं उनकी यदि माने तो उन्होंने अपने पूरे जीवन की जमा पूंजी इस क्रेडिट सोसायटी में जमा की थी लेकिन आज अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई की वापसी के लिये लगातार वे पुलिस थानों के चक्कर लगा रहे हैं ....

 खाताधारकों का यह भी कहना है कि इस मामले पर से पर्दा नही उठ पाता यदि ज़ोन - 9 डीसीपी प्रताप दिघावकर और वेस्टर्न रीजन के अडिशनल पुलिस कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल ने दिलचस्पी न लिया होता ...चूँकि सान्ताक्रुज़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर चौधरी ने कथित आरोपी राधेश्याम गुप्ता को पूरी तरह से शह दे रखा था ... बहरहाल अडिशनल सीपी और डीसीपी के आदेश के बाद सान्ताक्रुज़ पुलिस स्टेशन में धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी के चेयरमेन और उसके संचालकों के खिलाफ सी.आर नं ४७७/२०११ की धारा ४०६,४०९, ४२० और ३४ आई.पी.सी के तहत ठगी का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ... लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में सान्ताक्रुज़ पुलिस और कितने लोगों को गिरफ्तार कर पाती है इसके साथ ही किस प्रकार की कार्यवाही करती है .
 

धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में करोड़ों का घोटाला


 
मुंबई में धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी चलाकर हजारों खाताधारकों के करोड़ों रुपये का गबन करने वाले राधेश्याम गुप्ता के खिलाफ सान्ताक्रुज़ पुलिस ने ठगी का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ... इस मामले में सान्ताक्रुज़ पुलिस यह जाँच कर रही है कि आखिर ऐसे और कितने खाताधारक हैं जिन्होंने धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में जमा की है 


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सफ़ेद पोश अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का बिलकुल खौफ नही है ...यही कारण है कि वे लगातार नियम व कानूनों की धज्जियाँ उड़ाते जा रहे हैं और राज्य सरकार है कि वो मूकदर्शक बन कर सिर्फ और सिर्फ तमाशा देखने का काम कर रही है ... जरा गौर से देखिये इस चेहरे को ... चेहरे से किसी फिल्म का अभिनेता दिखने वाला शख्स कोई और नही बल्कि मुंबई में हजारों मुंबईकरों के करोड़ों रुपये गबन करने वाला धनलक्ष्मी क्रेडिट को--ओपरेटिव सोसायटी का मालिक है ... धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में हजारों खाताधारकों ने अपनी मेहनत और पसीने की कमाई से जमा की हुई रकम फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा की थी ...किसी ने अपनी बेटी की शादी के लिये रुपये जमा किये हुए थे तो किसी ने अपने सालों-साल की फंड सर्विस ही धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी में जमा की थी ... यह सोच कर कि यह कथित सोसायटी उनको एफ.डी के बदले अच्छे रिटर्न देगी ..लेकिन इससे पहले कि उनका सपना पूरा हो पाता , इस नटवरलाल ने जनता के पैसों का पूरी तरह से न सिर्फ दुरूपयोग किया बल्कि खाताधारकों को पैसे लौटाने के लिये तारीख पर तारीख देने लगा ...इसने किसी के पैसे डुबाये तो किसी का करोडो रुपये का फ़्लैट ही हड़प लिया ...

 मुंबई के सान्ताक्रुज़ पश्चिम में रहने वाले राजीव शर्मा की यदि माने तो यह तक़रीबन दो हजार करोड़ के गबन का मामला है ... और  उन्होंने धनलक्ष्मी क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी में तक़रीबन आठ करोड़ रुपये जमा किये हैं जिसका आज तक किसी भी प्रकार का रिटर्न उन्हें नही मिल पाया .

खाताधारकों का यह भी कहना है कि इस मामले पर से पर्दा नही उठ पाता यदि ज़ोन - 9 डीसीपी प्रताप दिघावकर और वेस्टर्न रीजन के अडिशनल पुलिस कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल ने दिलचस्पी न लिया होता ...चूँकि सान्ताक्रुज़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर चौधरी ने कथित आरोपी राधेश्याम गुप्ता को पूरी तरह से शह दे रखा था ... बहरहाल अडिशनल सीपी और डीसीपी के आदेश के बाद सान्ताक्रुज़ पुलिस स्टेशन में धनलक्ष्मी क्रेडिट सोसायटी के चेयरमेन और उसके संचालकों के खिलाफ सी.आर नं ४७७/२०११ की धारा ४०६,४०९, ४२० और ३४ आई.पी.सी के तहत ठगी का अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ... लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में सान्ताक्रुज़ पुलिस और कितने लोगों को गिरफ्तार कर पाती है इसके साथ ही किस प्रकार की कार्यवाही करती है .

अब युवा भी आये अन्ना के समर्थन


 
अन्ना की आवाज़ रामलीला मैदान में गूंजती है और उसका असर पुरे हिन्दुस्तान में दिखाई देता है , जैसे ही अन्ना ने नव यूवकों
 से भ्रष्टाचार के विरोध में खड़े होने की अपील की तो वही मुंबई के भवंस कॉलेज के छात्र छात्राओ ने मिल कर अन्ना के समर्थन मे रैली  निकाली

अन्ना हजारे के समर्थन में सांसद संजय निरुपम

अन्ना हजारे की आंधी पुरे देश में चल रही है  और मुंबई में अन्ना के समर्थको ने कांग्रेसी सांसद संजय निरुपम की घेराव किये ...लेकिन संजय निरुपम जब अपने गाड़ी से निकले तो खुद अन्ना हजारे की टोपी पहनकर बाहर आये और खुद को अन्ना के समर्थन बताये हाथ में तिंरगा झंडा लिए और सभी अन्ना समर्थको को अस्वासन दिए की जन लोक पाल बिल पास होना चाहिए इस देश में छोटे से बड़े भ्र्स्ताचारीओ को सजा मिले और पुरे दिल से अन्ना की समर्थन करता हु

मंगलवार, 11 जनवरी 2011

:नकली नोट बरामद


मुंबई  के बोरीवली इलाके में पुलिस ने  एक ऐसे शक्स को गिरफ्तार किया  है जो नकली नोटों को मार्केट में चलाने का काम करता था पुलिस को एक गुप्त सूचना  मिली थी,इसी सूचना  के आधार पर पुलिस ने विराज हैदर अली को गिरफ्तार किया है हैदर के पास से पुलिस ने लगभग ३ लाख तक के नकली नोट बरामद किये हैं......हैदर ये नोट मार्केट में चला रहा था और नकली नोटों को बदली करके उसकी जगह पर  असली नोट ले रहा था.........हैदर वैसे पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और बोरीवली   इलाके में धड़ल्ले  से इन नोटों का इस्तेमाल कर रहा था...पुलिस  अब इस मामले में छानबीन कर रही है ये नकली नोट हैदर के पास कहां  से आये और इसके तार कहाँ तक जुड़े हुए है इसकी खोज में पुलिस अभी जुटी हुई है....

नलों में आ रहा पीला पानी पीने योग्य

 मुंबई में पीला पानी आने से आम लोगों में घबराहट फ़ैल गयी है कुछ लोग तो पानी की सप्लाई पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं  खासकर मुंबई के पश्चिम उपनगर और मुंबई के कई इलाकों में नल से पीला पानी आ रहा है  भांडुप में जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरिक्षण करने आयी मुंबई के महापौर ने कहा की पीला पानी पीने योग्य है इसकी जाँच की जा चुकी है
करीब एक सप्ताह से पश्चिम उपनगर मुंबई शहर के  कई इलाकों में पीले पानी की सप्लाई की जा रही है  इसकी  कई जगहों  पर लोगों ने शिकायत दर्ज की  थी मनपा के  स्थाई समिति में भी यह मामला कई नगरसेवकों ने  उठाया  था आम  लोगों की शिकायत के बाद बीएमसी ने पानी की जांच के लिए कई जगहों से पानी के नमूने लिए और जांच के लिए लैब में भेजा  अब उसकी रिपोर्ट गई है मुंबई की महापौर श्रद्धा जाधव का  कहना है कि जब से अपर वैतरणा से पानी सप्लाई शुरू की गई है तब से पीले पानी की शिकायत रही है महापौर ने कहा  की करीब एक साल से अपर वितरण का पानी को सप्लाई नहीं किया जा रहा था अब सप्लाई की जा रही है जिसकी वजह से पीला पानी आ रहा है यह पानी पूरी तरह से पीने योग्य है

दादा से खान का दगा

शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे सौरभ गांगुली के समर्थन में आ गए हैं शिव सेना के मुख पत्र सामना की सम्पादकीय में लिखा है की शाहरुख खान ने दादा से दगा की है शाहरुख खान ने अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए दादा के नाम का सहारा लिया और जब काम निकल गया तो किनारा कर के दगा दे दिया पाकिस्तानी खिलाडियों की सोच को भी शाहरुख ने शिव सेना की डर से चुप्पी साधी हुई है जिन पाकिस्तानी खिलाडियों के लिए शाहरुख का दिल पसीजा जा रहा था उसी शाहरुख ने बंगाल के टाईगर का छोटा नहीं भयंकर अपमान किया है सामना में शाहरुख के बारे में लिखा है की शाहरुख खान नामक हरामखोर ने दादा के साथ गोली मारने से भी ज्यादा भयंकर काम किया है गोली मारने से तो तुरंत मृत्यु हो जाती है शाहरुख ने अपनी खानगिरी से सौरभ को जो चोट दी है सौरभ जैसा आत्माभिमानी व्यक्ति इस सदमे को शायद जीते जी नहीं भूल पायेगा और उनकी खेल प्रतिभा को तिल तिल मरने के लिए अभिशप्त किया है

असीमानंद के कबूलनामा पर आर आर पाटिल बयान

 असीमानंद के कबुलानामे ने पूरा हड़कंप मचा दिया है संघ परिवार ने रिपोर्ट आम करने पर सी बी आई को नोटिस तक दे दिया है इस को लेकर आज मंत्रालय में गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कहा की इसकी तहकीकात सी बी आई कर रही है और असीमानंद के बयान के बाद हमने ए टी एस को कह दिया है की ऐसे लोगों की लिस्ट बनाये जो इससे सम्बंधित हैं और पता लगाये की इन लोगों का व्यक्तिगत काम है या किसी संगठन का है मालेगांव ब्लास्ट की तहकीकात सी बी आई कर रही है .....................

सहार एअरपोर्ट यूनियन पर कब्ज़ा को लेकर बर्चश्व की लडाई

 आज सहार एअरपोर्ट यूनियन को लेकर शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्तायों में जमकर झड़प हुयी जिसमें एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी हंगामें को देखते हुए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया था पूरा एअरपोर्ट  छावनी में तब्दील हो गया है .....किरण पावसकर पहले शिव सेना के विधायक और कामगार सेना के अध्यक्ष थे पिछले  दिनों पावसकर शिव सेना से त्यागपत्र देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गए थे सहार एअरपोर्ट पर शिव सेना के विधायक अनिल परब ,विनायक राउत और कई नेता मौजूद हैं भीड़ को तितर वितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया ...यहाँ तक की किरण पावसकर के कार्यालय को भी शिव सैनिकों ने तोड़ दिया

रविवार, 9 जनवरी 2011

मलाड में दिन दहाड़े ज्वेलरी शाप पर डकैती


  मुंबई के मलाड इलाके के सुन्दरम ज्वेलरी शाप में आज सुबह तक़रीबन ९ बजकर ४० मिनट 
 
पर 4 लुटेरो ने चाकू की नोक पर १५ लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर चम्पत होगये...चोरो के 
 
हौसले इतने  बुलंद थे की महज दुकान से १०० मीटर की दुरी पर बनी पुलिस चौकी की परवाह 
 
न करते हुए वे हाथ में चाकू लहराते हुए सीधे दुकान में घुसे... और दुकान में मौजूद भागीरथ 
 
देवाशीस पर हमला कर घायल करने के बाद सारी दुकान का माल समेट कर नौ दो ग्यारह हो 
 
गए...भागीरथ देवाशीस को भगवती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहा उसकी हालात 
 
स्थिर बनी हुयी है...पुलिस की सारी सुरक्षा व्यस्था के बावजूद लूट की इस वारदात ने उनके 
 
दावों की पूल खोल कर रख दी है...वही लोगो ने इस वारदात के बाद  संदिग्ध को पकड़ कर 
 
पुलिस के हवाले कर दिया है...पुलिस मामले की जाँच कर आरोपियों को तलासने में जुट गयी 
 
है.... 


कार एक्सीडेंट में महिला की मौत

मुंबई के वेस्टन एक्सप्रेस  पर एस्टीम कार अचानक ट्रक के निचे आ जाने से ४६ साल की महिला की मौत हो गयी ....महिला नीता ठक्कर  अपने पति रवींद्र  को डोमेस्टिक एयर फोर्ट छोड़ने आयी थी और अपने घर मुलुंड जा रही थी गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी डीवाइडर से टकराकर लेफ्ट से राइट  मुड़  गयी सामने से आ रही ट्रक  से  टकरा गयी  और नीता की जगह पर मौत हो गयी नीता खुद ही गाड़ी चला रही थी नीता को नजदीकी अस्पताल वी एन  देसाई अस्पताल में भर्ती किया गया वहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया नीता के पति मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे

मनसे विधायक के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे

 औरंगाबाद में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने के आरोप में पुलिस ने मनसे विधायक की पिछले दिनों पिटाई कर दी थी इस बात पर आज शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई के गिरगांव इलाके में पत्रकारों  से कहा की जब विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा सरकार पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे ..... उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे बहादुर पुलिस अधिकारियों को नक्सली इलाकों में भेजा जाना चाहिए वे अपनी हिम्मत नक्सलियों के सामने पेश करें ......पत्रकारों से बातचीत में उद्घव ने कहा कि आजकल पुलिसवालों की दबंगई काफी बढ़ गई है अगर कोई विधायक गैरकानूनी गतिविधि करता है तो उससे निपटने के लिए कानून के दायरे में कार्रवाई की जा सकती है  इस तरह सरेआम पिटाई करना गलत है उद्घव ने मनसे विधायक से मिलने के लिए शिवसेना के तीन विधायकों का एक शिष्टमंडल भेजने की बात भी कही

ईमारत की लिफ्ट गीरने से ५ मजदूरों की मौत

मुंबई के माटुंगा इलाके में  रुस्तम ईमारत के २१ वी मंजील पर हो रहे  कार्य के दौरान मजदुर काम ख़त्म करके लिफ्ट के सहारे नीचे आ रहे थे तभी  अचानक लिफ्ट की रस्सी टूट गई जिसके चलते इस हादसे में ५  लोगो की मौत हो गई और एक मजदुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उस मजदुर की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है पुलिस  का कहना है की     ईमारत के बिल्डर और कांट्रेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस  आगे की छानबीन कर रही है ....

सी आर जेड पर बोले जयराम रमेश

 आज मुंबई में सी आर जेड  2011 का डिक्लेरेशन करते हुए पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम  रमेश ने बताया कि इस बार मुंबई, गोवा, केरल के लिए स्पेशल चैप्टर जुड़ा है. मुंबई को सी आर जेड  से फायदे बताते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मुंबई के समुद्री किनारों पर बसे स्लम  में और धोखादायक मकान में रहने वाले  5 से 6 लाख लोगों को डाईरेक्ट  फायदा होगा.  मुंबई में कुल लगभग 38 कोलीवाडा हैं और उन कोलिवाडों का सुधार   कोलीवाडा समुदाय के अलावां कोई और नहीं कर सकता जिससे कोलियों के व्यवसाय और रहन सहन  दोनों की रक्षा होगी और इन कोलीवाडा ज़ोन  को सी आर जेड  2 से सी आर जेड  3 में शिफ्ट  कर दिया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि ये सभी सुधर  वही कंपनी कर सकती है जिसमे महाराष्ट्र सरकार का 51 % भागीदारी होगी, व्यक्तिगत  कम्पनियाँ इन जगहों को सुधार नहीं कर पाएंगी.
 
  मिडिया को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मुंबई को बड़े लंग स्पेस की जरुरत है और हम मुंबई को भारी  मात्रा  में लंग स्पेस provide करवा  रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने प्रफुल्ल  पटेल को लिखा है कि जुहू स्थित एअरपोर्ट  को रियल स्टेट प्रोजेक्ट में नहीं develop करना चाहिए बल्कि इसे ग्रीन लंग के रूप में इस्तेमाल   करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मुंबई को बड़ी मात्र में park , play ground और open space provide कर रहे हैं.जयराम रमेश ने बताया कि समुद्री किनारों से 200 मीटर तक की दुरी को no development zone डिक्लेयर किया गया था लेकिन मछुआरों के demand पर हमने उसे 100 मीटर कर दिया है और वो अब हाई टाईड लाईन से 100 मीटर की दूरी पर अपना development का कार्य कर सकते हैं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह फायदा सिर्फ और सिर्फ मछुवारों के लिए है.

आदर्श मामले में जाँच करेगी दो सदस्यीय कमेटी

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने आदर्श मामले में जाँच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी  की घोषणा की जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड चीफ जस्टिस जे  ए पाटिल  करेंगे और महाराष्ट्र के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी  सुब्रमण्यम  इस कमिटी के सदस्य होंगे. मुख्यमंत्री ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आदर्श घोटाले मामले में दूसरी एजेंसियां अपने तरीके से जाँच करती रहेंगी. गौरतलब है कि सी बी आई , आदर्श मामले में पहले से ही जाँच कर रही है.  मुख्यमंत्री ने बताया कि आदर्श मामले में जाँच के लिए कमेटी  को हर सुविधा मुहैया करवा दी गयी है और यह कमेटी  3 महीने के अन्दर राज्य सरकार को अपना रिपोर्ट सौंपेगी.

महगाई पार बोले वित्तमंत्री

वित्त मंत्रालय   को देर ही सही पर  यह बात अच्छी तरह से समझ  में आ गयी की  खाद्य  पदार्थ  की कीमत आसमान  पर पहुच चुकी है वित्त मंत्री ने माना की  मांग  और आपूर्ति के बीच बड़ा अन्तराल  है  यही वजह  है की पिछले सप्ताह खाद्य  पदर्थो की महगाई दर  में  ४% का    इजाफा   हुआ है खाद्य  पदार्थो की महगाई  को कंट्रोल करने के लिए वित्त मंत्री ने देश के सभी   मुख्यमंत्रियो को डिमांड और सप्लाई की   गैपिंग पर नजर रखने के लिए कहा है और उन्हें उमीद है की जल्द ही  महगाई कम  हो जाएगी  ..

सिमी पर प्रतिबन्ध तो आर एस एस पर क्यों नहीं ?.. बरसे बेगुनाहों को रिहा करो

आज समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अद्द्यक्ष और विधायक ने अपने कार्यालय में संबाददाता सम्मलेन आयोजित किया और कहा की बेगुनाह लोगों को तुरंत सरकार जेल से रिहा करे और नहीं तो उन्हें जमानत पर छोड़े उनका मुक़दमा फास्ट कोर्ट में चलाये नहीं तो मैं आन्दोलन करूँगा कितने बेगुनाह एस समय जेल में बंद हैं कितने लोगों को कोर्ट रिहा कर देती है तो फिर सरकार उस फैसले को आगे की कोर्ट में चुनौती दे देती है अगर पुलिस वालों के फैसले को क्यों नहीं देती यह सरकार का दोहरा मापदंड है उनहोंने कहा की अगर सिमी और आर एस एस सामान है तो आर एस एस पर प्रतिबंद क्यों नहीं......

आशिक बना हत्यारा

मुंबई के मानखुर्द इलाके में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो प्रेमिका के प्यार में अँधा होकर हत्यारा बन गया उसने एक युवक की डंडे से मार कर हत्या कर फरार हो गया था पुलिस ने उसे अपना जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है
  मानखुर्द के साहिल नगर की सीताराम चाल में समसुद्दीन और निजाम दोनों भाई रहते थे उनके पड़ोस में ही गिरीश नामक युवक रहता था कुछ दिन पहले गिरीश यहाँ से कही और रहने चला गया था समसुद्दीन के मुताबिक गिरीश का यहाँ की रहने वाली लड़की से प्यार था वे छुप छुप कर मिलते थे ६ जनवरी की रात उस लड़की से गिरीश मिलने आया और दोनों प्यार की पेंगे बढा रहे थे उसी समय इन दोनों भाईयों ने प्यार करते देख ;लिया  जिसके चलते गिरीश से कहा सुनी हो गयी  गिरीश वहां से जान बचाकर भाग गया रात में गिरीश लकड़ी का एक डंडा लेकर आया सामने उसे निजाम मिल गया उसने डंडे से उसे मारना शुरू कर दिया चीख सुनकर बड़ा भाई समसुद्दीन भी आ गया बीच बचाव में गिरीश फरार हो गया जख्मी हालत में निजाम को स्थानीय शताब्दी अस्पताल में समसुद्दीन लेकर गया जहाँ पर डाक्टरों ने निजाम को मृत घोषित कर दिया

कुर्ला इलाके में संदिग्ध बलात्कारी गिरफ्तार


कुर्ला के नेहरु नगर इलाके में १ जनवरी को आसन्ना हनुमंता सिद्पोगो  नामक २२ वर्षीय युवक को नेहरु नगर पुलिस ने संदिग्ध  हालत में एक छोटी बच्ची के साथ गिरफ्तार किया है जिसे आज विक्रोली कोर्ट में पेश किया गया  कोर्ट  ने इस आरोपी को २१ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ...आरोपी के वकील के अनुसार पुलिस ने आरोपी का डी एन ए टेस्ट कराने की मांग कोर्ट से की ... कोर्ट ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया  ....
पिछले साल कुर्ला नेहरू  नगर इलाके में मासूम छोटी बच्चियों का अपहरण कर बलात्कार करके हत्या करने की कई वारदातें हुयी थी जिसके कारन मुंबई पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े थे यहाँ तक की खुद पुलिस कमिश्नर  संजीव दयाल को आना पड़ा था और गृह मंत्री का भी इस  इलाके का दौरा कर लोगों को आश्वाशन देना पड़ा था सभी स्कूलों में आने जाने के समय पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया था नेहरू नगर पुलिस इस मामले को उसी से जोड़कर देख रही है की कही उन बच्चियों का गुनाहगार ये तो नहीं है ................

सारंगी महाजन ने लगाया जेल अधिकारीयों पर आरोप.....

 स्वर्गीय प्रमोद महाजन के भाई स्वर्गीय प्रवीन महाजन की पत्नी सारंगी महाजन ने जेल अधिकारीयों पर आरोप लगा रही हैं की ........मेरे पति प्रवीण महाजन प्रमोद महाजन की हत्या के चलते नाशिक जेल में बंद थे ......सारंगी का कहना है की जिस समय उनके पति जेल में  बंद थे तब वहां के जेल प्रशासन ने सही तरीके से दवाइयां उन्हें मुहैया  नहीं कर कर रहे थे जिसकी वजह से वही से ही उनकी हालत बिगडनी शुरू हो गयी थी .........इसी मामले के चलते  सारंगी महाजन ने मानव अधिकार संघटन का दरवाज़ा खटकटाया है.......
 सारंगी महाजन का कहना है की जब उनके पति  २७ नवम्बर २०११ को पेरोल पर जेल से  आये थे उस समय वे घर पर ठीक तरीके से खाना नहीं खा पा रहे थे ....सारंगी महाजन ने जेल अधिलारियों पर आरोप लगाते  हुए कहा की जेल अधिकारीयों को पहले ही सूचित कर दिया गया था  की प्रवीण को मधुमेह  की शिकायत है उन्हें दवाईयों की जरुरत है उस समय अधिकारी  यह कहते थे की जेल में अस्पताल की सुविधा है और बाहर  की दवाइयों की जरुरत नहीं है .......इसी सब मामलो की शिकायत सारंगी महाजन ने मानव अधिकार संघटन से की है......

 प्रवीण महाजन ने २२ अप्रेल २००६ को अपने भाई प्रमोद महाजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी ......इस मामले में प्रवीण महाजन को सजा हो गयी थी सजा काटने के लिए प्रवीन महाजन को नासिक जेल भेज दिया गया था ....प्रवीण को कुछ दिन के लिए  पेरोल पर छोड़ा गया  था जब एक दिन पहले जेल जाने वाले थे तब उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी मौत हो गई थी ........

सोमवार, 3 जनवरी 2011

280 लाख करोड़ का सवाल है ...

280 लाख करोड़ का सवाल है ...


"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के
डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280
लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम
इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.
या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है
कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह
सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम
इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल
तक ख़त्म ना हो.

यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये
... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का
सिलसिला अभी तक 2010 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो
गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़
रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़
लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में
280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार
करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है.

भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा
हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है.

हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.
हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी
स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले
अभी उजागर होने वाले है ........

आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे
पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाये ...

सदियो की ठण्डी बुझी राख सुगबुगा उठी,

मिट्टी सोने का ताज् पहन इठलाती है।

दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,

सिहासन खाली करो की जनता आती है।



जनता? हां, मिट्टी की अबोध् मूर्ते वही,
जाडे पाले की कसक सदा सहने वाली,
जब् अन्ग अन्ग मे लगे सांप हो चूस् रहे,

तब् भी न कभी मुह खोल दर्द कहने वाली।

लेकिन, होता भूडोल, बवंडर उठते है,

जनता जब् कोपाकुल् हो भृकुटी चढ़ाती है,

दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,

सिहासन खाली करो की जनता आती है।


हुन्कारो से महलो की नीव उखड जाती,

सांसो के बल से ताज हवा मे उडता है,

जनता की रोके राह समय मे ताब् कहां?

वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुडता है।

सबसे विराट जनतंत्र जगत का आ पहुंचा,

120 कोटि हित सिहासन तैयार करो,

अभिषेक आज राजा का नही, प्रजा का है,

120 कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो।

आरती लिये तु किसे ढुढता है मूरख,

मन्दिरो, राजप्रासदो मे, तहखानो मे,

देवता कही सडको पर मिट्टी तोड रहे,

देवता मिलेंगे खेतो मे खलिहानो मे।

फ़ावडे और हल राजदण्ड बनने को है,

धुसरता सोने से श्रृंगार सजाति है,

दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो,
सिहासन खाली करो की जनता आती है।

उठो ... जागो और जगाओ ...
आज एक नया तूफ़ान उठाओ

इस तूफ़ान में उडने वाले है
निरंकुश, भ्रस्टाचारी , शाषक और शासन
इनकी आँखें अंधी और कान बहरे हो चले है
ये नहीं सुनते जनता का कृन्दन

चुप ना बैठो...अपना मुख खोल और विस्तारित करो अपनी वाणी
बहुत सहा है अब ना सहेंगे अब तक बहुत बह चूका पानी ...

एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनो .... अब जागने और जगाने का वक़्त आ गया है.
अपने दोस्तों , मित्रो , पड़ोसियों , गाँव , शहर में सभी जगह इन बातों पर चर्चा
करो , ब्लॉग लिखो, SMS करो. ... नया सवेरा तुम्हारा इन्तेजार कर रहा है .
..................

जय हिंद,
हिन्दुस्तान जिंदाबाद, .......... 

-- 

मेरा पति बेकसूर फातिमा मोजावाला

मुंबई में आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जावेद अब्दुल गफूर मोजावाला के वकील मोबिन सोलकर ने यह कहते हुए हडकंप मचा दिया कि  जावेद मोजावाला निर्दोष है . मुंबई क्राइम ने पाकिस्तानी हाई कमीशन के लिए जासूसी और भारत में कई अहम ठिकानो की रेकी कर पकिस्तान को भारतीय ख़ुफ़िया दस्तावेज मुहैया करवाने के आरोप में इस 8 दिसंबर को गिरफ्तार  किया था.उसकी पत्नी फातिमा ने भी  कहा की मेरा पति बेकसूर है.......... 
 
आज प्रेस क्लब में  संबोधित करते हुए मोजावाला के वकील मोबिन सोलकर ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने मोजावाला  पर पाकिस्तानी हाई कमीशन का  जासूस बताते हुए उसे मुंबई पुलिस ने  गिरफ्तार किया था, वो बिलकुल बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि मोजावाला किसी भी प्रकार के एंटी नॅशनल या गैर क़ानूनी संलिप्तता में नहीं रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई पुलिस ने 7 तारीख को उसे गिरफ्तार किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी को 8 तारीख दिखाया , इसके अलावा मोजावाला को पुलिस लोनावाला के  एरिया में ले जा कर खुद फोटो निकाली और मोज़ावाला को फोटो निकालने के लिए मजबूर किया. मोज़ावाला को निर्दोष बताते हुए सोलकर ने कहा कि मोज़ावाला के रिश्तेदार पाकिस्तान रहते में रहते है जिनकी शादी में सन 2005 में मोज़ावाला पाकिस्तान गया था और उसके बाद उसी रिश्तेदार के बेटे के जन्म के समय 2006 में मोज़ावाला ने पाकिस्तान गया   था. उन्होंने बताया कि इसके अलावां जब पाकिस्तानी रिश्तेदारों ने भारत आने की इच्छा जाहिर की तब उसने पाकिस्तानी हाई कमीशन से अप्प्रोअच  किया था, उन्होंने कहा कि बस यही 3 बार मोज़ावाला ने पाकिस्तानी हाई कमीशन से मुलाकात की थी इसके अलावां वह कभी भी पाकिस्तानी हाई कमीशन से नहीं मिला.सोलकर ने यह भी बताया कि जो क्राईम ब्रांच, मोज़ावाला के पास से 13 पास और 15 पासपोर्ट जब्त करने की बात कर रहा है वह भी बेबुनियाद है और वह बिलकुल निर्दोष है.
 

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को जान से मारने की सुपारी ..

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को जान से मारने की धमकी पिछले कई दिनों से मिल रही थी ...जिसके बाद रानी ने काशीमीरा पुलिस में शिकायत दर्ज की  ....पुलिस में अपनी शिकायत दर्च करने के बाद पुलिस ने अजय पाण्डेय नामक एक शक्स को गिरफ्तार कर लिया है ....अजय पाण्डेय यही शक्स है जिसने रानी को मारने के लिए १५ लाख रुपयों की सुपारी ली थी...पेशे से अजय पांडे एक तांत्रिक है...इसने रानी को कॉल करके धमकी दी ...अपने फोन पर हुए बातचीत में अजय ने रानी से कहा की उन्हें मारने के लिए सुपारी देनेवाले ने ७ लाख दिए थे...अजय ने रानी को धमकी दी की अगर वो ज्यादा पैसे नहीं देगी तो उसे मार डाला जाएगा....डरी हुई रानी ने फ़ौरन काशीमीरा रोड पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके बाद आरोपी को कोलकाता से लाया गया वहां पर उसे जमानत मिल गयी...उसे जब ठाणे की अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने उसे आगामी ३० दिसंबर तक पुलिस हिरासत  में भेज दिया अब पुलिस उससे यह जानना चाह रही है की उसे रानी की हत्या करने की सुपारी किसने दी थी ......

चिदंबरम पर टिपण्णी करने वाले ए डी एम् पर होगी कार्यवाई

 गढ़ाचिरौली दौरे पर आये गृह मंत्री चिदंबरम पर टिपण्णी  करने  वाले ए डी एम् पर सरकार नकेल कसने वाली है ....ए डी एम् ने कहा था की हवाई यात्रा के जरिये नीचे की हकीकत नहीं मालूम पड़ती है एस बयां को लेकर महाराष्ट्र सरकार उस पर कार्यवाई करने की सोच रही है .....

:संजू बाबा के वकील ने लगाया हफ्ता वसूली का आरोप

 आज संजय दत्त की ऑफिस जो की सान्ताक्रुज़ में है वहां  पर शकील नूरानी ने कोर्ट रिसीवर के साथ जाकर कोर्ट का आदेश लगाया और कोर्ट रिसीवर ने घंटा बजा कर एलान किया की मैं माननीय कोर्ट के आदेश का पालन कर  रहा हु ....दत्त के वकील ने कहा की शकील नूरानी ने दत्त को कई बार फोन कर पैसा माँगा जिसकी शिकायत पुलिस में की गयी है और फोन काल का रिकार्ड हमारे पास है 

२३ किलो सोने की चोरी का पर्दाफाश चोर गिरफ्तार सोना बरामद

मुंबई के व्यापारी का २३ किलो सोना दिल्ली से मुंबई लाना था जो एक कुरियर कंपनी में काम करने वाला आदमी दिल्ली से लेकर मुंबई चला पर नियत समय पर मुंबई नहीं आया तो व्यापारी ने एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात की और मुख्य आरोपी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया
 मुंबई क्राईम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की  २३ किलो सोने कि चोरी पिछले दिनों हुयी थी, यह  मामला ९ तारीख को मुंबई के एल टी  मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज  हुवा था ....जिसके बाद पुलिस ने चोरो कि खोजबीन शुरू की . पुलिस के पास ये जानकारी थी कि ६/१२/१० को परेश रावल नामक आदमी जो करियर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी दिल्ली से २३ किलो सोना लेकर मुंबई के लिए चला था उसे मुंबई में डिलीवर करना था ....मुंबई पहुचने कि तय तारीख ७ दिसंबर थी ....  तय तारीख पर डिलीवरी देने नहीं पंहुचा जिसके चलते डीलर जिसने सोना मंगवाया  था उसे शक हुआ कि कही परेश सोना लेकर फरार तो नहीं हो गया ...फिर  इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की.पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू की और २१ दिसंबर को गोवा से अरेस्ट किया , परेश के भाई राज रावल  ने अपने एक पुणे के मित्र के साथ मिलकर इस बड़ी चोरी के प्लान को अंजाम दिया था  राज रावल का दोस्त अमिन शेख  पुणे में पूर्व नगरसेवक है , जिसका क्रिमिनल बेकग्राउंड  है जिसके खिलाफ पुणे सहित राज्य के अन्य शहरों में कुल २९ मामले दर्ज  है. इस पुरे मामले में अमिनशेख का भाई अली शेख भी शामिल था .
मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर परेश रावल को मोरजे बीच गोवा में गिरफ्तार किया साथ में चोरी किया गए माल में से ३ किलो सोना परेश के साथ ही बरामद किया गया और इसके अलावा बाकी के २० किलो उसके भाई राज रावल के पास से बरामद किया है  .

ढोंगी बंगाली बाबा गिरफ्तार

 मुंबई में आज कल ढोंगी बाबाओ की भरमार है लुभावने विज्ञापनों के जरिये आम आदमी को लाखो की चुना लगा देते हैं ऐसे ही मामले में  डी .न .नगर पुलिस ऐसे ही बाबा को गिरफ्तार किया है ...एक महिला को चुना लगाकर उसे मुर्ख बना रहा था 
वाईस ओवर संगीता शेठ्ठी का पति उसको परेशान तंग आ चुकी थी पति के द्वारा प्रताणित संगीता ने पुलिस स्तेषा में शिकायत दर्ज की की मेरा पति मुझे प्रताणित करता है गिरफ़्तारी के दर से संगीता का पति फरार हो गया करीब एक महिना बीत गया उसके पति की कोई  सुराग नहीं मिला की वह कहाँ है जिसके चलते संगीता परेशान हो गयी की मेरा पति कहाँ है क्यों की उसे पुलिस भी नहीं ढूड पा रही है  एक दिन लोकल ट्रेन में  नजर बाबा समानी जी का विज्ञापन  पढ़ी ....जो की हर समस्या का समाधान कुछ ही   घंटो में कर देगे ...संगीता ने बाबा का मोबाईल नंबर नोट कर लिया ... फोन करके बाबा के पास पहुच गयी  १५० रुपया फ़ीस भरके  अन्दर गयी जहाँ पर बाबा बैठा हुवा था अन्दर का माजरा देख कर संगीता हैरान हो गयी बाबा नीली रोशनी में बैठा हुआ था...बाबा की शक्ल भी दिखाई नहीं दे रही थी ..बाबा समानी ने संगीता को अपने तन्त्र मन्त्र का जाल बिछा कर अपने वश में कर लिया पति संतोस को वापस घर लाने की गारंटी बता कर ५८ हजार रूपये ले लिया और काला जादू करने के बहाने  २३ हजार रूपये और मांगने एस पर संगीता ने पैसा देने के किये कुछ समय माँगा पैसा नहीं मिलाने पर बाबा समानी संगीता को फोन कर धमकी देने लगा बाबा के धमकी भरे फोन से तंग आकर संगीता ने डी एन  नगर पुलिस में शिकायत दर्ज की ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 

बोरुडे के वकील का बयान आत्महत्या नहीं हत्या....?

पूर्व पुलिस अधिकारी अरुण बोरुडे ने आत्महत्या नहीं की है उनकी हत्या की गयी गयी है इसी तरह का कहना है उनके वकील चोमल का ......चोमल का कहना है की उनको कई बार फंसाने की कोशिश की गयी थी पर बाद में वे बेकसूर सिद्ध हुए ..इसी तरह से किसी साजिस के तहत उन्हें नाबालिक लड़की का बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है मेरा मानना है की उनको गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस की टीम बनायीं गयी थी उनको अगर जिन्दा गिरफ्तार करते तो आगे की पोल खुल जाती ..........................

कृष्णा नदी पानी बटवारे पर मुख्यमंत्री का बयान


कृष्णा नदी के पानी को लेकर हमेशा ३ राज्यों में ठानी रहती थी जिसके चलते केंद्र सरकार ने अप्रैल २००४ में एक ट्रिबुनल का गठन किया था जिसका आज फैसला आया है जिस पर मुख्यमंत्री ने ख़ुशी जाहिर किया है और कहा की इसमे हमें ८१ टी एम् सी पानी ज्यादा मिला है  कृष्णा नदी से कर्नाटक को 911 और महाराष्ट्र को 611 टीएमसी पानी मिलेगा इसके पहले   होने वाले बंटवारे  के तहत आंध्र प्रदेश को 811, कर्नाटक को 734 और महाराष्ट्र को 585 टीएमसी पानी दिया जाता था ट्रिबुनल की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस बृजेश कुमार ने कर्नाटक स्थित अलमाटी बांध में पहले की अपेक्षा ज्यादा पानी स्टोर करने का भी आदेश दिया है  , अब बांध में पहले के 519 मीटर की तुलना में 524 मीटर तक पानी स्टोर किया जा सकेगा बाँध की ऊँचाई धीरे धीरे बढ़ायी जाय ताकि सतारा और आसपास के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा न हो अगर ऐसा हुवा तो हम फिर से ट्रिबुनलमें जायेंगे यह कोई अंतिम पड़ाव नहीं है .........

: बिजली की समस्या का समाधान

महाराष्ट्र और मुंबई में चल रहे बिजली और पानी की समस्या  का समाधान ढूँढने के लिए आज मंत्रालय में मुख्य मंत्री पृथ्वी राज चौहान ने एक अहम् निर्णय लिया है.....राज्य में अब तक  बिजली उत्पादन के लिए मिल रहा पानी से मुख्य मंत्री ने असंतुष्टी जताते हुए कहा की बिजली उत्पादन के लिए पानी की मात्रा बढ़ाई जाए.....
 जितना पानी आज तक मिल रहा था उससे महाराष्ट्र , कर्नाटका औए आन्ध्र प्रदेश जैसे राज्यों को बिजली की समस्याओं से जूझना  पड़ता  था.... महाराष्ट्र के कृष्णा नदी से ५० प्रतिशत पानी मिलता था वही अब से राज्य को १५ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी याने ६५ प्रतिशत पानी मिलेगा...जिसमे से मुंबई को ८१ % पानी मिलेगा...बात की जाए कोयना बाँध की..की तो इस बाँध से जहा ६७.२१ के एम सी पानी मिलता था अब उसे २५% बढ़ा दी गयी है....अल्माद बाँध की ऊँचाई ५१९.६० मीटर है लेकिन अब उसी को बढ़ा कर ५२४.२५ मीटर कर दी गयी है...जिससे महाराष्ट्र के सातारा और सांगली जैसे जिल्हों में बाढ़ का ख़तरा बढ़ सकता है....इन सभी निर्णयों को मद्देनज़र रखते हुए मुख्य मंत्री पृथ्वीराज चौहान ने ये भी बताया की इस विकास की निगरानी के लिए एक कमिटी बनायी जायेगी....और ये कमेटी इन सभी समस्याओं का निवारण करेगी..

सी बी आई के पास आदर्श घोटाले की बी जे पी ने की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने आदर्श सोसाईटी घोटाले की आज सी बी आई के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई बी जे पी का आरोप है की अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गयी है तो सी बी आई क्या जांच कर रही है सिर्फ रक्षा मंत्रालय ने पत्र लिख कर सी बी आई से पूछा है की यह जमीन किसकी है बी जे पी ने आज सभी मंत्रियों ओर अधिकारीयों का नाम पुरे साबुत के साथ सी बी आई को दिया है और सी बी आई ने बी जे पी से कहा है की हम अब जांच करेंगे इसकी अगुवाई बी जे पी के नेता व् पूर्व सांसद किरीट सोमैया कर रहे हैं 

मुंबई ट्रैफिक पुलिस तैयार कर रही है अपनी तीसरी आँख.

आज मुंबई में रोड  सुरक्षा  सप्ताह  का उदघाटन   महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के हांथों संपन्न हुआ. पूरे भारत में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक रोड  सुरक्षा सप्ताह  के तहत कई कार्यक्रम किये जायेंगे  लेकिन महाराष्ट्र में रोड सुरक्षा सप्ताह  पर विशेष ध्यान देते हुए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा .
 
महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने बताया कि मुंबई में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए १००  सी सी टी वी  कैमरे लगाये जा चुके हैं लेकिन अभी और भी कैमरों की ज़रूरत है, हलाकि उन्होंने कहा कि मुंबई में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों में जहाँ पुलिस कमिश्नरेट है वहां सी सी टी वी  कैमरे लगाये जायेंगे. पूछे जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि हमारे गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल व दूसरे अफसर बेंगलोर का दौरा करेंगे लेकिन वहां भी ट्रैफिक की कई समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई अंतर्राष्ट्रीय शहर है और हमें देखना होगा कि दूसरे अंतर्राष्ट्रीय   शहरों में ट्रैफिक सम्बन्धी कौन कौन सी व्यवस्थाएं हैं. 

 

आर आर पाटिल ने किया आतकवादी विरोधी बुक का अनावरण

आज मुंबई पुलिस क्लब में गृह मंत्री आर आर पाटिल ने fight against terrorism नामक बुक का अनावरण किया इस अवसर पर महाराष्ट्र के डी जी पी शिवानंदन और मुंबई पुलिस  कमिश्नर संजीव दयाल भी उपस्थित थे आर आर पाटिल  ने कहा की जो भी पूना में घटना घटी है उसकी मैं पूरी जांच करूँगा और अगर कोई भी उसमे दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्यवाई  की जाएगी वाराणसी ब्लास्ट पर कहा की पूरी जानकारी पुलिस के पास है मुझे अभी उस पर बोलना ठीक नहीं होगा आदर्श सोसाईटी पर पाटिल ने कोई जबाब नहीं दिया 

शौकिया बाईक चोर गिरफ्तार

 बिनोवा भावे नगर पुलिस ने एक ऐसे शौकिया बाईक चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ अपना शौक पूरा करने और प्रेमिका को घुमाने के लिए बाईक चुराता था और फिर पेट्रोल खत्म होने के बाद बाईक वही छोड़कर दूसरी बाईक चुरा कर अपनी प्रेमिका को   घुमाता था अब वह पुलिस के शिकंजे में है उसके पास से कई बाईक पुलिस ने बरामद किया है और आगे की तहकीकात कर रही है फैज़ल   कुछ  इसी  तरह  से  बाईक  के  आस पास  मंडराता  था  और  जैसे  ही  कोई  बाईक  इसे  खुली  मिलती  थी  ये  उसे   ले  उड़ता  था , दिलचस्प  बात  तो  ये  है   की  यह   चोर  बाईक  चोरी  बेचने  के  लिए  नहीं  बल्कि  अपनी  शौक  पूरी  करने   और  अपनी  प्रेमिका  को  घुमाने  के  लिए  करता  था , जैसे  ही   बाईक   का  पेट्रोल  खत्म  हो  जाता  तो वह   उस  बाईक  को   वहीँ  छोड़  कर  दूसरी  बाईक   चुरा  कर  निकल  जाता  था.

 अच्छे  घर  से  ताल्लुख  रखने  वाले  फैज़ल  पर  जल्दी   किसी  को  शक  भी  नहीं  होता  था  और  वो  इसी  आड़  में  दुप्ली केट   चाभियो    से  लगातार  बाईक   चोरी  कर  रहा  था , शहर  के  अलग  अलग  इलाकों  में  लावारिश  बाईक  खड़ी  मिलने  की  घटनाओं   में  जब   इजाफा  हुआ  तो  पुलिस  ने  जांच  तेज़    कर  दी  , शुरुआती   जांच  से  पता  चला  की  चोरी  होने  वाली  बाईक   सभी  कुर्ला  से  सटे  आसपास  इलाके  की  हैं , इसी  एक  मामूली  सबूत पर  पुलिस  ने  ट्रेप  लगाया  और  फैज़ल  उसमे  फंस  गया .फैजल की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने अब तक चोरी हुयी ९ बाईक का राज कुल चूका  है इस तरह की सिर्फ मौज मस्ती के लिए बाईक चोरी करने की आदत से पुलिस भी हैरान है ..पुलिस यह भी जाँच कर रही है की कही फैजल का सम्बन्ध किसी बाईक चुराने वाले गिरोह से तो नहीं है