मंगलवार, 30 अगस्त 2011

डान बास्को स्कुल में चार साल की छात्रा का विनय भंग




मुंबई के सटे  मीरारोड स्थित डान बास्को हाईस्कुल के संचालक राजेन्द्र खीचा के लडके कमलेश खीचा(१९) को मीरारोड पुलिस ने स्कूल में पढने वाली एक चार साल की छात्रा के साथ छेडखानी(३५४) के मामले में गिरफ्तार किया

सलाखों के पीछे  पहुचे इस युवक का चेहरा तो हम आपको नही दिखा सकते,
लेकिन इसकी काली करतुतों को जरुर बताएगे, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे  यह
मीरारोड स्थित डान बास्को हाईस्कूल के संचालक राजेन्द्र खीचा का  लडका कमलेश
खीचा है जिसने अपनी काली करतुतों से संचालक ही नही.. स्कूल के भी गौरव को शर्म से
निचा कर दिया है
स्कूल के संचालक का लडका होने के कारण कमलेश का बिना रोक-टोक स्कूल
में आना-जाना लगा रहता है  २५ अगस्त को कमलेश स्कूल आया था  उसी दौरान के.जी
में पढने वाली एक चार साल की छात्रा शौचालय में गई ,जिसके पिछे-पिछे आरोपी भी
अन्दर चला गया और मासुम छात्रा के साथ छेडखानी कर जबरजस्ती करने का प्रयास किया उसके बाद चुपके से नौ दो ग्यारह हो गया  छात्रा जब घर गई तो उसने  सारी बात
अपनी मां से बताया   छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन
में की
परिजनों की शिकायत पर मासूम छात्रा के साथ छेडखानी करने के आरोप में
स्कूल संचालक के लडके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,जिसको पुलिस ने पुछताछ के
लिए दो दिन पुलिस हिरासत में रखा था और उसके बाद न्यायलय में पेश  किया,जहा उसको जमानत मिल गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें