रविवार, 29 दिसंबर 2019

मुंबई में क्यों होता है हमेशा ट्रैफिक जाम. सामने आया चौंकाने वाला सच


मुंबई जैसे शहर में ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गयी है जो कि  एक बहुत  बड़ी समस्या है। क्यों कि  सड़कों पर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद  इसके लिए कोई कानून नहीं है। वाहनों की संख्या दर प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसका आंकड़ा काफी चौकानें वाला है।

वाहनों का जो आंकड़ा जारी हुवा है उसके मुताबिक मुंबई में पिछले 10 वर्षों में वाहनों की संख्या में 109 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा काफी चौकानें वाला है। यह आंकड़ा वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2019 तक का है। इससे सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान सड़कों  की लंबाई उतनी ही है जितनी थी यानी 2 हजार किलोमीटर।इसका मतलब यह है कि  नई सड़कों का निर्माण नहीं हुवा  है, जबकि वाहनों की संख्या में लगातार रुप से वृद्धि हो रही है।
इस समस्या से मुंबईकर केवल ट्रैफिक जाम से ही नहीं जुझ रहे हैं बल्कि पार्किंग समस्या, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी दो चार हो रहे हैं। यही नहीं आने वाले समय में इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, इसके भी कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई की सड़कों पर इस समय 22 लाख दुपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। अगर औसत आंकड़ा निकाला जाए तो एक किलोमीटर में 1100 दुपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। अगर चार पहिया वाहनों की बात की जाए तो इनकी संख्या कुल 10.6 लाख है।
जबकि साल 2010 तक चार पहिया वाहनों की कुल संख्या 5.1 लाख दर्ज थी। यानि इन दस सालों में वाहनों की संख्या में दुगुने दर से वृद्धि हुई है
इस रिपोर्ट में वाहनों की बढ़ती संख्या का कारण वाहन बाजार में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलता है, साथ ही वाहनों पर आसानी से मिलने वाला लोन, अब तो जीरो फीसदी ब्याज पर भी वाहन उपलब्ध हैं, साथ ही 25 से 30 साल के युवकों की बढ़ती क्रय शक्ति को भी इसका कारण बताया गया है।

पुलिस आयुक्त परिमंडल 10 अंकित गोयल का नाईट लवर डांस बार में छापा 7 लोग गिरफ्तार



 प्रबंधक, दो वेटर और चार ग्राहक समेत 7 लोग गिरफ्तार  5 बार बालाओं को किया मुक्त


मुंबई: उपनगरअंधेरी में एक डांस बार में छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार करके पांच बार बालाओं को मुक्त कराया  रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है  यह कारवाई 28 दिसंबर शनिवार रात को की गई है ।   पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुर्ला अंधरी रोड मरोल पाइप लाइन स्थित नाईट लवर डांस बार में उन्होंने बताया कि यह छापेमारी ‘नाइट लवर्स बार' में हुई. यह बार अंधेरी के एक अश्लील नृत्य चल रहा है ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त अंकित गोयल ने कार्यवाई की ।

 परिमंडल 10 के  पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा, ‘हमने बार के प्रबंधक, दो वेटर और चार ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है और पांच बार बालाओं  को मुक्त कराया है.'गिरफ्तार किए गए लोगों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और महाराष्ट्र अश्लील डांस प्रतिबंध के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।इससे पहले भी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मलाड में स्थित एक डांस बार में छापा मारा था  जिसमें  14 ग्राहकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी जानकारी देते हुए कहा कि मलाड पूर्व में पोद्दार रोड स्थित काका बार एवं रेस्टोरेंट में छापा मारा गया था पुलिस ने बार में सुबह-सुबह छापा मारा, उस वक्त डांस फ्लोर पर 10 बार गर्ल डांस कर रही थीं. 


पुलिस ने डांस बार पर मारा छापा, 22 लोग गिरफ्तार, 90 हजार रुपये नकद बरामद

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि यह बार 'खबरियों का अड्डा' के से जाना जाता था. बार के मालिकों का मानना था कि इस पर पुलिस का छापा कभी नहीं पड़ेगा. साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हमें जानकारी मिली थी कि बार में नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पर छापा मारा था. इस दौरान 14 ग्राहकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 10 पीड़ितों को बचाया गया था. गिरफ्तार लोगों में वेटर, सुपरवाइजर, कैशियर और मैनेजर शामिल थे।

IPS की बात सुन ताली बजाने लगे CAA के प्रदर्शनकारी, लगाने लगे पुलिस जिंदाबाद के नारे


मनोज शर्मा पश्चिम विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त 



नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। इस बीच कुछ पुलिस अधिकारियों के ट्वीट्स और वीडियो भी वायरल हुए हैं। इन पुलिस अफसरों ने कई हिस्सों में अमन कायम करने के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। उन्हीं में से एक हैं पश्चिम प्रादेशिक विभाग  मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा। मनोज शर्मा ऐसे तो महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं, और मूलरूप से वह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं।

मनोज शर्मा सोशल मीडिया पर कई वजहों से चर्चा में रहते हैं। आईपीएस बनने से पहले पर उनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है। हाल ही में मनोज शर्मा के एक दोस्त ने उनके ऊपर एक ट्वेल्थ फेल नाम से किताब लिखी है। जिसमें मनोज शर्मा की जिंदगी के कई रोचक किस्से हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुंबई सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच अपनी बात रखते दिखाई रहे हैं। आईपीएस अधिकारी की बात सुनकर लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं।

वायरल है ये वीडियो

मुंबई में भी हजारों की संख्या में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हर दिन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा प्रदर्शनकारियों के मंच पर जाते हैं। वह कहते हैं कि मैं सभी लोगों को जानता हूं, एक-एक लोगों से हमारा रोज का संबंध है। वो सब हमारे अजीज हैं। लेकिन कोई एक आदमी गड़बड़ करता है और हम सभी बदनाम हो जाते हैं। इसे याद रखना चाहिए ।

किसी को मौका न दें

पुलिस अधिकारी मनोज शर्मा लोगों से अपील करते हैं कि किसी को भी यह मौका नहीं दें। यह मौका आप लोगों किसी को नहीं देना चाहिए । मुंबई पुलिस और आप लोगों के बीच कोई और नहीं आए। आप सभी लोगआराम से आएं और अपनी बात रखें। आपका जो विरोध है, उसे सरकार तक पहुंचाने के लिए हम हैं। आईपीएस मनोज शर्मा का संबोधन खत्म होते ही वहां मौजूद भीड़ मुंबई पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगती है। साथ ही सभी लोग ताली बजाने लगते हैं।

मुरैना के रहने वाले हैं मनोज शर्मा

मुंबई पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं। मनोज 2005 के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मनोज नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे और बारहवीं में फेल हो गए थे। उसके बाद मनोज को लगने लगा कि आगे क्या होगा। गर्लफ्रेंड से मिली प्रेरणा के बाद उन्होंने आगे की यात्रा पूरी की थी ।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के जन्मदिन की तस्वीर हुई फेसबुक पर वायरल

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के जन्मदिन  की तस्वीर हुई फेसबुक पर  वायरल 

   मुंबई पुलिस की उस फ़ेसबुक एकाउंट पर  पैनी नजर 

मुम्बई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी 


मुंबई भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के  जन्मदिन की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हुई है ।फ़ेसबुक पर वायरल होने के बाद  मुंबई पुलिस पूरी तरह से  हरकत में आ गई है। यह पोस्ट एक छोटे अपराधी शेरा चिकना ने अपने फ़ेसबुक पर किया है। पोस्ट वायरल होते ही मुंबई पुलिस ने  इसका संज्ञान लेते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता करने में जुटी हुई है कि इस जन्मदिन की पार्टी में कौन कैन लोग शामिल हुए थे ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  26 दिसंबर को शेरा चिकना नाम के फेसबुक अकाउंट से "हैप्पी बर्थडे बॉस" लिखकर चार तस्वीरें पोस्ट की गई थी ।  पहली तस्वीर में पांच केक और बाकी तीन तस्वीरों में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी  दाऊद इब्राहिम थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार के इस जन्मदिन का आयोजन दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में हुवा था ।

फ़ेसबुक पर वायरल होने के बाद व्हाट्सएप पर भी हुई तस्वीर वायरल  

फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद यही  तस्वीरें व्हाट्सएप पर भी वायरल गईं। मुंबई क्राइम ब्रांच अब पूरी तरह से हरकत में आ गयी है और इसकी पूरी तरह से तह में जाकर पता लगाने में जुट गई है । एक पुलिस अधिकारी ने प्रवासी संदेश के वरिष्ठ संवाददाता को  बताया कि तस्वीरें जो ली गयी हैं उनको देखकर लगता है कि ये सब्जी तस्वीरे किसी  निजी समारोह में ली गई हैं। आतंकवादी व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का 26 दिसंबर को जन्मदिन था। पुलिस रिकार्ड में  दर्ज आंकड़ों के अनुसार दाऊद 26 दिसंबर को 64 वर्ष का हो गया है ।
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है अंडरवर्ल्ड डॉन  दाऊद इब्राहीम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और उसको अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी भी  घोषित किया गया है। वह मुम्बई में 1993 में हुए के सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी है उस सीरियल बंम धमाकों में  258 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी ।सूत्रों के अनुसार  दाऊद, पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है। वहीं से ड्रग्स ,हथियारों की तस्करी, आतंकवादियों को फंड, नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी में पूरी तरह से शामिल बताया जाता है। मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने कहा है  कि क्राइम ब्रांच इसकी पुरी तरह से तहकीकात कर रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।