मुंबई के मानखुर्द इलाके में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया  है जो प्रेमिका के प्यार में अँधा होकर हत्यारा बन गया उसने एक युवक की  डंडे से मार कर हत्या कर फरार हो गया था पुलिस ने उसे अपना जाल बिछाकर  गिरफ्तार कर लिया है 
  मानखुर्द के साहिल नगर की सीताराम चाल में समसुद्दीन और निजाम  दोनों भाई रहते थे उनके पड़ोस में ही गिरीश नामक युवक रहता था कुछ दिन पहले  गिरीश यहाँ से कही और रहने चला गया था समसुद्दीन के मुताबिक गिरीश का यहाँ  की रहने वाली लड़की से प्यार था वे छुप छुप कर मिलते थे ६ जनवरी की रात उस  लड़की से गिरीश मिलने आया और दोनों प्यार की पेंगे बढा रहे थे उसी समय इन  दोनों भाईयों ने प्यार करते देख ;लिया  जिसके चलते गिरीश से कहा सुनी हो  गयी  गिरीश वहां से जान बचाकर भाग गया रात में गिरीश लकड़ी का एक डंडा लेकर  आया सामने उसे निजाम मिल गया उसने डंडे से उसे मारना शुरू कर दिया चीख  सुनकर बड़ा भाई समसुद्दीन भी आ गया बीच बचाव में गिरीश फरार हो गया जख्मी  हालत में निजाम को स्थानीय शताब्दी अस्पताल में समसुद्दीन लेकर गया जहाँ पर  डाक्टरों ने निजाम को मृत घोषित कर दिया 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें