सिमी पर प्रतिबन्ध तो आर  एस एस पर क्यों नहीं ?.. बरसे बेगुनाहों को रिहा करो
 आज समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अद्द्यक्ष और विधायक ने अपने  कार्यालय में संबाददाता सम्मलेन आयोजित किया और कहा की बेगुनाह लोगों को  तुरंत सरकार जेल से रिहा करे और नहीं तो उन्हें जमानत पर छोड़े उनका मुक़दमा  फास्ट कोर्ट में चलाये नहीं तो मैं आन्दोलन करूँगा कितने बेगुनाह एस समय  जेल में बंद हैं कितने लोगों को कोर्ट रिहा कर देती है तो फिर सरकार उस  फैसले को आगे की कोर्ट में चुनौती दे देती है अगर पुलिस वालों के फैसले को  क्यों नहीं देती यह सरकार का दोहरा मापदंड है उनहोंने कहा की अगर सिमी और  आर एस एस सामान है तो आर एस एस पर प्रतिबंद क्यों नहीं......
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें