बिनोवा भावे नगर पुलिस ने एक ऐसे शौकिया बाईक चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ अपना शौक पूरा करने और प्रेमिका को घुमाने के लिए बाईक चुराता था और फिर पेट्रोल खत्म होने के बाद बाईक वही छोड़कर दूसरी बाईक चुरा कर अपनी प्रेमिका को   घुमाता था अब वह पुलिस के शिकंजे में है उसके पास से कई बाईक पुलिस ने बरामद किया है और आगे की तहकीकात कर रही है फैज़ल   कुछ  इसी  तरह  से  बाईक  के  आस पास  मंडराता  था  और  
 अच्छे  घर  से  ताल्लुख  रखने  वाले  फैज़ल  पर  जल्दी   किसी  को  शक  भी  नहीं  होता  था  और  वो  इसी  आड़  में  दुप्ली केट   चाभियो    से  लगातार  बाईक   चोरी  कर  रहा  था , शहर  के  अलग  अलग  इलाकों  में  लावारिश  बाईक  खड़ी  मिलने  की  घटनाओं   में  जब   इजाफा  हुआ  तो  पुलिस  ने  जांच  तेज़    कर  दी  , शुरुआती   जांच  से  पता  चला  की  चोरी  होने  वाली  बाईक   सभी  कुर्ला  से  सटे  आसपास  इलाके  की  हैं , इसी  एक  मामूली  सबूत पर  पुलिस  ने  ट्रेप  लगाया  और  फैज़ल  उसमे  फंस  गया .फैजल की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने अब तक चोरी हुयी ९ बाईक का राज कुल चूका  है इस तरह की सिर्फ मौज मस्ती के लिए बाईक चोरी करने की आदत से पुलिस भी हैरान है ..पुलिस यह भी जाँच कर रही है की कही फैजल का सम्बन्ध किसी बाईक चुराने वाले गिरोह से तो नहीं है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें