शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे सौरभ गांगुली के समर्थन में आ गए  हैं शिव सेना के मुख पत्र सामना की सम्पादकीय में लिखा है की शाहरुख खान ने  दादा से दगा की है शाहरुख खान ने अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए दादा  के नाम का सहारा लिया और जब काम निकल गया तो किनारा कर के दगा दे दिया  पाकिस्तानी खिलाडियों की सोच को भी शाहरुख ने शिव सेना की डर से चुप्पी  साधी हुई है जिन पाकिस्तानी खिलाडियों के लिए शाहरुख का दिल पसीजा जा रहा  था उसी शाहरुख ने बंगाल के टाईगर का छोटा नहीं भयंकर अपमान किया है सामना  में शाहरुख के बारे में लिखा है की शाहरुख खान नामक हरामखोर ने दादा के साथ  गोली मारने से भी ज्यादा भयंकर काम किया है गोली मारने से तो तुरंत मृत्यु  हो जाती है शाहरुख ने अपनी खानगिरी से सौरभ को जो चोट दी है सौरभ जैसा  आत्माभिमानी व्यक्ति इस सदमे को शायद जीते जी नहीं भूल पायेगा और उनकी खेल  प्रतिभा को तिल तिल मरने के लिए अभिशप्त किया है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें