मंगलवार, 11 जनवरी 2011

नलों में आ रहा पीला पानी पीने योग्य

 मुंबई में पीला पानी आने से आम लोगों में घबराहट फ़ैल गयी है कुछ लोग तो पानी की सप्लाई पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं  खासकर मुंबई के पश्चिम उपनगर और मुंबई के कई इलाकों में नल से पीला पानी आ रहा है  भांडुप में जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरिक्षण करने आयी मुंबई के महापौर ने कहा की पीला पानी पीने योग्य है इसकी जाँच की जा चुकी है
करीब एक सप्ताह से पश्चिम उपनगर मुंबई शहर के  कई इलाकों में पीले पानी की सप्लाई की जा रही है  इसकी  कई जगहों  पर लोगों ने शिकायत दर्ज की  थी मनपा के  स्थाई समिति में भी यह मामला कई नगरसेवकों ने  उठाया  था आम  लोगों की शिकायत के बाद बीएमसी ने पानी की जांच के लिए कई जगहों से पानी के नमूने लिए और जांच के लिए लैब में भेजा  अब उसकी रिपोर्ट गई है मुंबई की महापौर श्रद्धा जाधव का  कहना है कि जब से अपर वैतरणा से पानी सप्लाई शुरू की गई है तब से पीले पानी की शिकायत रही है महापौर ने कहा  की करीब एक साल से अपर वितरण का पानी को सप्लाई नहीं किया जा रहा था अब सप्लाई की जा रही है जिसकी वजह से पीला पानी आ रहा है यह पानी पूरी तरह से पीने योग्य है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें