स्वर्गीय प्रमोद महाजन के भाई स्वर्गीय प्रवीन महाजन की पत्नी सारंगी  महाजन ने जेल  अधिकारीयों पर आरोप लगा रही हैं की ........मेरे पति प्रवीण महाजन प्रमोद  महाजन की  हत्या के चलते नाशिक जेल में बंद थे ......सारंगी का कहना है की जिस समय  उनके पति जेल में  बंद थे तब वहां के जेल प्रशासन ने सही तरीके से दवाइयां  उन्हें मुहैया  नहीं कर कर रहे थे जिसकी वजह से वही से ही उनकी हालत बिगडनी  शुरू हो गयी थी .........इसी मामले के चलते  सारंगी महाजन  ने मानव अधिकार संघटन का दरवाज़ा खटकटाया है.......
 सारंगी महाजन का कहना है की जब उनके पति  २७ नवम्बर २०११  को पेरोल पर जेल से  आये थे उस समय वे घर पर ठीक तरीके से खाना नहीं खा पा  रहे थे  ....सारंगी महाजन ने जेल अधिलारियों पर आरोप लगाते  हुए कहा की जेल  अधिकारीयों को पहले ही सूचित कर दिया गया था  की प्रवीण को मधुमेह  की  शिकायत  है उन्हें दवाईयों की जरुरत है उस समय अधिकारी  यह कहते थे की जेल में  अस्पताल  की सुविधा है और बाहर  की दवाइयों की जरुरत नहीं है .......इसी सब मामलो की   शिकायत सारंगी महाजन ने मानव अधिकार संघटन से की है......
 प्रवीण महाजन ने २२ अप्रेल २००६ को अपने भाई प्रमोद महाजन की गोली  मारकर हत्या कर दी थी ......इस मामले में प्रवीण महाजन को सजा हो गयी थी सजा काटने के लिए प्रवीन महाजन को नासिक जेल भेज दिया  गया था ....प्रवीण को कुछ दिन के लिए  पेरोल पर छोड़ा गया  था जब  एक दिन पहले जेल जाने वाले थे तब उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें ठाणे के  जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी  मौत हो गई थी ........
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें