रविवार, 9 जनवरी 2011

सी आर जेड पर बोले जयराम रमेश

 आज मुंबई में सी आर जेड  2011 का डिक्लेरेशन करते हुए पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम  रमेश ने बताया कि इस बार मुंबई, गोवा, केरल के लिए स्पेशल चैप्टर जुड़ा है. मुंबई को सी आर जेड  से फायदे बताते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मुंबई के समुद्री किनारों पर बसे स्लम  में और धोखादायक मकान में रहने वाले  5 से 6 लाख लोगों को डाईरेक्ट  फायदा होगा.  मुंबई में कुल लगभग 38 कोलीवाडा हैं और उन कोलिवाडों का सुधार   कोलीवाडा समुदाय के अलावां कोई और नहीं कर सकता जिससे कोलियों के व्यवसाय और रहन सहन  दोनों की रक्षा होगी और इन कोलीवाडा ज़ोन  को सी आर जेड  2 से सी आर जेड  3 में शिफ्ट  कर दिया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि ये सभी सुधर  वही कंपनी कर सकती है जिसमे महाराष्ट्र सरकार का 51 % भागीदारी होगी, व्यक्तिगत  कम्पनियाँ इन जगहों को सुधार नहीं कर पाएंगी.
 
  मिडिया को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मुंबई को बड़े लंग स्पेस की जरुरत है और हम मुंबई को भारी  मात्रा  में लंग स्पेस provide करवा  रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने प्रफुल्ल  पटेल को लिखा है कि जुहू स्थित एअरपोर्ट  को रियल स्टेट प्रोजेक्ट में नहीं develop करना चाहिए बल्कि इसे ग्रीन लंग के रूप में इस्तेमाल   करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मुंबई को बड़ी मात्र में park , play ground और open space provide कर रहे हैं.जयराम रमेश ने बताया कि समुद्री किनारों से 200 मीटर तक की दुरी को no development zone डिक्लेयर किया गया था लेकिन मछुआरों के demand पर हमने उसे 100 मीटर कर दिया है और वो अब हाई टाईड लाईन से 100 मीटर की दूरी पर अपना development का कार्य कर सकते हैं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह फायदा सिर्फ और सिर्फ मछुवारों के लिए है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें