आज मुंबई में सी आर जेड 2011 का डिक्लेरेशन करते हुए पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि इस बार मुंबई, गोवा, केरल के लिए स्पेशल चैप्टर जुड़ा है. मुंबई को सी आर जेड से फायदे बताते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मुंबई के समुद्री किनारों पर बसे स्लम में और धोखादायक मकान में रहने वाले 5 से 6 लाख लोगों को डाईरेक्ट फायदा होगा. मुंबई में कुल लगभग 38 कोलीवाडा हैं और उन कोलिवाडों का सुधार कोलीवाडा समुदाय के अलावां कोई और नहीं कर सकता जिससे कोलियों के व्यवसाय और रहन सहन दोनों की रक्षा होगी और इन कोलीवाडा ज़ोन को सी आर जेड 2 से सी आर जेड 3 में शिफ्ट कर दिया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि ये सभी सुधर वही कंपनी कर सकती है जिसमे महाराष्ट्र सरकार का 51 % भागीदारी होगी, व्यक्तिगत कम्पनियाँ इन जगहों को सुधार नहीं कर पाएंगी.
रविवार, 9 जनवरी 2011
सी आर जेड पर बोले जयराम रमेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें