गणपति उत्सव का आज चौथा दिन है मुंबई समेत  देशभर के शहरों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। खासकर  मुंबई में श्रद्घा और भक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जो दुनिया के  किसी कोने में आपको देखने को नहीं मिलेगा मुंबई में लालबाग के राजा को  देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा पड़ा है .....आम जनता के साथ नेता  अभिनेता सभी गणेश जी के दर्शन के लिए पहुच रहे है .....महानायक अमिताभ  बच्चन भी पहुचे लालबाग़ के राजा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने .......
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें