आज मुंबई में रोड सुरक्षा सप्ताह का उदघाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के हांथों संपन्न हुआ. पूरे भारत में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक रोड सुरक्षा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम किये जायेंगे लेकिन महाराष्ट्र में रोड सुरक्षा सप्ताह पर विशेष ध्यान देते हुए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा .
महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने बताया कि मुंबई में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए १०० सी सी टी वी कैमरे लगाये जा चुके हैं लेकिन अभी और भी कैमरों की ज़रूरत है, हलाकि उन्होंने कहा कि मुंबई में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों में जहाँ पुलिस कमिश्नरेट है वहां सी सी टी वी कैमरे लगाये जायेंगे. पूछे जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि हमारे गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल व दूसरे अफसर बेंगलोर का दौरा करेंगे लेकिन वहां भी ट्रैफिक की कई समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई अंतर्राष्ट्रीय शहर है और हमें देखना होगा कि दूसरे अंतर्राष्ट्रीय शहरों में ट्रैफिक सम्बन्धी कौन कौन सी व्यवस्थाएं हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें