मुंबई के व्यापारी का २३ किलो सोना दिल्ली से मुंबई लाना था जो एक कुरियर कंपनी में काम करने वाला आदमी दिल्ली से लेकर मुंबई चला पर नियत समय पर मुंबई नहीं आया तो व्यापारी ने एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात की और मुख्य आरोपी को गोवा से गिरफ्तार कर लिया
मुंबई क्राईम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की २३ किलो सोने कि चोरी पिछले दिनों हुयी थी, यह मामला ९ तारीख को मुंबई के एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज हुवा था ....जिसके बाद पुलिस ने चोरो कि खोजबीन शुरू की . पुलिस के पास ये जानकारी थी कि ६/१२/१० को परेश रावल नामक आदमी जो करियर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी दिल्ली से २३ किलो सोना लेकर मुंबई के लिए चला था उसे मुंबई में डिलीवर करना था ....मुंबई पहुचने कि तय तारीख ७ दिसंबर थी .... तय तारीख पर डिलीवरी देने नहीं पंहुचा जिसके चलते डीलर जिसने सोना मंगवाया था उसे शक हुआ कि कही परेश सोना लेकर फरार तो नहीं हो गया ...फिर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की.पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू की और २१ दिसंबर को गोवा से अरेस्ट किया , परेश के भाई राज रावल ने अपने एक पुणे के मित्र के साथ मिलकर इस बड़ी चोरी के प्लान को अंजाम दिया था राज रावल का दोस्त अमिन शेख पुणे में पूर्व नगरसेवक है , जिसका क्रिमिनल बेकग्राउंड है जिसके खिलाफ पुणे सहित राज्य के अन्य शहरों में कुल २९ मामले दर्ज है. इस पुरे मामले में अमिनशेख का भाई अली शेख भी शामिल था .
मुंबई क्राईम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की २३ किलो सोने कि चोरी पिछले दिनों हुयी थी, यह मामला ९ तारीख को मुंबई के एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज हुवा था ....जिसके बाद पुलिस ने चोरो कि खोजबीन शुरू की . पुलिस के पास ये जानकारी थी कि ६/१२/१० को परेश रावल नामक आदमी जो करियर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी दिल्ली से २३ किलो सोना लेकर मुंबई के लिए चला था उसे मुंबई में डिलीवर करना था ....मुंबई पहुचने कि तय तारीख ७ दिसंबर थी .... तय तारीख पर डिलीवरी देने नहीं पंहुचा जिसके चलते डीलर जिसने सोना मंगवाया था उसे शक हुआ कि कही परेश सोना लेकर फरार तो नहीं हो गया ...फिर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की.पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू की और २१ दिसंबर को गोवा से अरेस्ट किया , परेश के भाई राज रावल ने अपने एक पुणे के मित्र के साथ मिलकर इस बड़ी चोरी के प्लान को अंजाम दिया था राज रावल का दोस्त अमिन शेख पुणे में पूर्व नगरसेवक है , जिसका क्रिमिनल बेकग्राउंड है जिसके खिलाफ पुणे सहित राज्य के अन्य शहरों में कुल २९ मामले दर्ज है. इस पुरे मामले में अमिनशेख का भाई अली शेख भी शामिल था .
मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर परेश रावल को मोरजे बीच गोवा में गिरफ्तार किया साथ में चोरी किया गए माल में से ३ किलो सोना परेश के साथ ही बरामद किया गया और इसके अलावा बाकी के २० किलो उसके भाई राज रावल के पास से बरामद किया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें