अन्ना  हजारे की आंधी पुरे देश में चल रही है  और मुंबई में अन्ना के समर्थको ने  कांग्रेसी सांसद संजय निरुपम की घेराव किये ...लेकिन संजय निरुपम जब अपने  गाड़ी से निकले तो खुद अन्ना हजारे की टोपी पहनकर बाहर आये और खुद को अन्ना  के समर्थन बताये हाथ में तिंरगा झंडा लिए और सभी अन्ना समर्थको को अस्वासन  दिए की जन लोक पाल बिल पास होना चाहिए इस देश में छोटे से बड़े  भ्र्स्ताचारीओ को सजा मिले और पुरे दिल से अन्ना की समर्थन करता हु 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें