सोमवार, 3 जनवरी 2011
कृष्णा नदी पानी बटवारे पर मुख्यमंत्री का बयान
कृष्णा नदी के पानी को लेकर हमेशा ३ राज्यों में ठानी रहती थी जिसके चलते केंद्र सरकार ने अप्रैल २००४ में एक ट्रिबुनल का गठन किया था जिसका आज फैसला आया है जिस पर मुख्यमंत्री ने ख़ुशी जाहिर किया है और कहा की इसमे हमें ८१ टी एम् सी पानी ज्यादा मिला है कृष्णा नदी से कर्नाटक को 911 और महाराष्ट्र को 611 टीएमसी पानी मिलेगा इसके पहले होने वाले बंटवारे के तहत आंध्र प्रदेश को 811, कर्नाटक को 734 और महाराष्ट्र को 585 टीएमसी पानी दिया जाता था ट्रिबुनल की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस बृजेश कुमार ने कर्नाटक स्थित अलमाटी बांध में पहले की अपेक्षा ज्यादा पानी स्टोर करने का भी आदेश दिया है , अब बांध में पहले के 519 मीटर की तुलना में 524 मीटर तक पानी स्टोर किया जा सकेगा बाँध की ऊँचाई धीरे धीरे बढ़ायी जाय ताकि सतारा और आसपास के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा न हो अगर ऐसा हुवा तो हम फिर से ट्रिबुनलमें जायेंगे यह कोई अंतिम पड़ाव नहीं है .........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें