रविवार, 9 जनवरी 2011

महगाई पार बोले वित्तमंत्री

वित्त मंत्रालय   को देर ही सही पर  यह बात अच्छी तरह से समझ  में आ गयी की  खाद्य  पदार्थ  की कीमत आसमान  पर पहुच चुकी है वित्त मंत्री ने माना की  मांग  और आपूर्ति के बीच बड़ा अन्तराल  है  यही वजह  है की पिछले सप्ताह खाद्य  पदर्थो की महगाई दर  में  ४% का    इजाफा   हुआ है खाद्य  पदार्थो की महगाई  को कंट्रोल करने के लिए वित्त मंत्री ने देश के सभी   मुख्यमंत्रियो को डिमांड और सप्लाई की   गैपिंग पर नजर रखने के लिए कहा है और उन्हें उमीद है की जल्द ही  महगाई कम  हो जाएगी  ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें