मुंबई के जुहू इलाके में हुए डबल हत्याकांड में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.... लुट के इरादे हुए इस हत्याकांड में कविता सोचक नामक महिला और उनके मेनेजर प्रशांत बागवे की हत्या कर दी गयी थी .... ३० अगस्त को जुहू के जय जगदीश अपार्टमेन्ट में रहने वाली कविता सूचक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी .... पुलिस ने इस हत्याकाड में ४ लोगों को गिरफ्तार किया है....जिसमे प्रेम सिंह नामक मुख्य आरोपी ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर इस हत्या काण्ड को अंजाम दिया था ..... प्रेम सिंह कविता सूचक के घर में नौकर था..... कविता के घर में एक नौकर एक मैनेजर और २ बच्चे रह रहे थे.... वारदात के वक्त कविता के दोनों बच्चे ट्यूशन गये हुए थे ..... पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह ने कविता के घर में काम करते वक्त घर में एक बड़ी तिजोरी देखी थी तब से उसके मन में लालच आ गयी थी जिसके चलते उसने इस वारदात को अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया .....पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह की नजर तिजोरी पर थी .......और वो मौके का इन्तजार कर रहा था जिस दिन कविता घर में अकेली थी तब उसने तीन साथियो को संपर्क किया और कविता की हत्या कर दी .....हत्या के तुरंत बाद उसने तिजोरी खोली लेकिन तिजोरी में उसे एक पैसा नही मिला तब उसने और उसके साथियो ने मिलकर घर की छानबीन की.... उसे घर में केवल 80 हजार रूपये नकद और कुछ आभूषण मिले जिसकी कुल कीमत १ लाख २४ हजार रुपये है ....जब प्रेम सिंह और उसके साथी घर की तलाशी कर रहे थे उसी दौरान कविता का मैनेजर वहा आ पंहुचा ....प्रेम सिंह के साथियो ने मैनेजर का भी गला दबा कर हत्या कर दी हत्या के तुरंत बाद प्रेम सिंह और उसके साथी नांदेड की तरफ फरार हो गये फिलहाल इस केस में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है .... पुलिस की इस मामले में आगे की तहकीकात जारी है
बुधवार, 7 सितंबर 2011
जुहू डबल हत्याकांड में चार नेपालियो की गिरफ़्तारी
मुंबई के जुहू इलाके में हुए डबल हत्याकांड में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.... लुट के इरादे हुए इस हत्याकांड में कविता सोचक नामक महिला और उनके मेनेजर प्रशांत बागवे की हत्या कर दी गयी थी .... ३० अगस्त को जुहू के जय जगदीश अपार्टमेन्ट में रहने वाली कविता सूचक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी .... पुलिस ने इस हत्याकाड में ४ लोगों को गिरफ्तार किया है....जिसमे प्रेम सिंह नामक मुख्य आरोपी ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर इस हत्या काण्ड को अंजाम दिया था ..... प्रेम सिंह कविता सूचक के घर में नौकर था..... कविता के घर में एक नौकर एक मैनेजर और २ बच्चे रह रहे थे.... वारदात के वक्त कविता के दोनों बच्चे ट्यूशन गये हुए थे ..... पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह ने कविता के घर में काम करते वक्त घर में एक बड़ी तिजोरी देखी थी तब से उसके मन में लालच आ गयी थी जिसके चलते उसने इस वारदात को अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया .....पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह की नजर तिजोरी पर थी .......और वो मौके का इन्तजार कर रहा था जिस दिन कविता घर में अकेली थी तब उसने तीन साथियो को संपर्क किया और कविता की हत्या कर दी .....हत्या के तुरंत बाद उसने तिजोरी खोली लेकिन तिजोरी में उसे एक पैसा नही मिला तब उसने और उसके साथियो ने मिलकर घर की छानबीन की.... उसे घर में केवल 80 हजार रूपये नकद और कुछ आभूषण मिले जिसकी कुल कीमत १ लाख २४ हजार रुपये है ....जब प्रेम सिंह और उसके साथी घर की तलाशी कर रहे थे उसी दौरान कविता का मैनेजर वहा आ पंहुचा ....प्रेम सिंह के साथियो ने मैनेजर का भी गला दबा कर हत्या कर दी हत्या के तुरंत बाद प्रेम सिंह और उसके साथी नांदेड की तरफ फरार हो गये फिलहाल इस केस में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है .... पुलिस की इस मामले में आगे की तहकीकात जारी है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें