शनिवार, 28 अगस्त 2010

पुलिस वाले ने लगाया सैकड़ो पुलिस वालो को चुना

मुंबई पुलिस और पुलिस के परिवार वालो को एक बड़ा झटका लगा है ....मुंबई पुलिस को इसलिए झटका लगा है की उनके एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को सैकड़ो लोगो के साथ फ्राड के मामले में गिरफ्तार किया गया और पुलिस के परिवार वालो को इसलिए झटका लगा क्यों की यह फ्राड किसी और के साथ नहीं पुलिस वालो के पत्नियों के साथ हुआ है....
पुलिस हिरासत में रहते हुए कांस्टेबल ज्ञानेश्वर जन सन्देश के कैमरामैन को मारने के लिए कैमरे की तरफ झपट्टा मारा .....यह व्यक्ति पुलिस हेड कांस्टेबल है ... करतूत सुनेंगे तो आप भी कहेंगे ...चोरी ऊपर से सीना जोरी ........ आरोपी ज्ञानेश्वर और उसकी पत्नी मीनाक्षी को सैकड़ो पुलिस कर्मियों की पत्नियों को चुना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है दोनों ने मिलकर पुलिस कालोनी में रहने वाले सैकड़ो लोगों को अपने झासे में लिया और चिट फंड के नाम पर लाखो रुपये ऐठ लिए लोगों को वादा किया की उनके पैसे कुछ वर्षो में डबल हो जायेंगे हल्दी कुम फंड के नाम के तहत ५०० लोगो को सदस्य बनाया और लोगों से कई वर्षो तक जमकर रुपये ऐठे पुलिस के पास लगभग ४० लोगों की शिकायत आई है लेकिन जैसे जैसे लोगों को पता चल रहा है वह शिकायत दर्ज कराने पहुच रहे है अब तक चीटिंग का मामला ९ लाख ६८ हजार के आस पास है लेकिन पुलिस का मानना है की यह आकडा ३० लाख तक पहुच सकता है दोनों पति और पत्नी ऐसे लोगों को निशाना बनाते जिनके घर में देहांत हुआ हो या कोई रिटायर हुआ हो क्यों की देहांत और रिटायर्मेंट के बाद रुपये मिलते है पुलिस वाला होने के नाते और पुलिस कालोनी में रहने के नाते लोगो का विश्वास जीत लिया जब हमने पुलिस सोसायटी के घरो में जाकर पड़ताल की तो पता चला की ९० फ़ीसदी लोगों को चित फंड के नाम पर धोखा मिला है बुजुर्ग महिला ने अपनी दवाइयों के लिए हजारो रुपये जमा कराये थे पर जरुरत के समय ज्ञानेश्वर नाइक ने हाथ खड़े कर दिए महिला पुलिस कर्मचारी को सुनिए अब रोने के आलावा कुछ नहीं बचा स्वाती की तरह पुलिस कालोनी में कई महिलाओ को लाखो को चुना लगाया दरअसल महिलाए अपने पुलिस पतियों से छिपाकर महीने दर महीने हजारो रुपये कई सालो तक देती रही लेकिन जब पैसे माँगने जाते तो उन्हें पैसे न होने का जवाब मिलता किसी से हजार किसी के लाख हर कोई अपने आप को लूटा मान रहा है आरोपी को १९ अगस्त को गिरफ्तार किया गया और तब से यह पुलिस हिरासत में था लेकिन अब तक हेड कांस्टेबल पर पुलिस ने अपने विभाग की और से कोई कार्यवाई नहीं की है देखने वाले बात होगी की आम लोगों को न्याय दिलाने वाली पुलिस क्या अपने परिवार वालो को न्याय दिला पाएगी ......

बुधवार, 25 अगस्त 2010

यीशु मशीह के पैर से टपक रहा है पानी चमत्कार .....

मुंबई चकाला सिगरेट कंपनी के सामने दास होटल के पास यीशु मशीह की मूर्ति की स्थापना कई साल पहले हुयी थी आज यहाँ पर एक आश्चर्य जनक बात हुयी की यीशु के पैर से अचानक पानी टपकने लगा ....देखते ही देखते यह बात फ़ैल गयी और यहाँ पर श्रद्धालुयों की भीड़ जमा होने लगी ...सभी लोग इस पवित्र पानी को थैली कटोरे में लेन लगे तो कुछ लोग उस पानी को सर पर लगाने लगे .....कुछ लोगों का कहना है की इस जगह पर हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है .................यीशु इस जगह से लोगों को कुछ सन्देश देना चाहते हैं कई श्रद्धालुवों का तो ये कहना था की यह जगह पावन है यहाँ से यीशु यह सन्देश देना चाहते हैं की यहाँ आकर सब लोग प्रार्थना करे जिससे सभी लोगों के दुःख दर्द का नाश हो ............

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

गडकरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

मुंबई के मुलुंड में उत्तर भारतीय मोर्चा द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में गडकरी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा की मैं माफी क्यों मांगू....एस पर तो कांग्रेस को सोचना होगा वो क्या कर रही है मैं पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ हु .......मैं किसी जात धर्म की खिलाफत नहीं करता ....लेकिन आतंकवाद का पूरी तरह से खिलाफत करता हु .....जिसने संसद पर हमला किया उस अफ़ज़ल गुरु की फांसी का मामला अभी तक कांग्रेस ने लटका कर रखा है ...अगर वह अन्दर दाखिल हो जाता तो सभी लोगों का काम तमाम हो गया होता ......मैं एक आम कार्यकर्त्ता से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष तक पहुच गया पर कांग्रेस में बैठे लोग मनमोहन सिंग ,प्रणव मुखर्जी और चिदंबरम कभी भी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बन सकते .......कांग्रेस ने काश्मीर का नाश कर दिया है .......

बुधवार, 18 अगस्त 2010

श्रद्धा का अटूट बंधन

शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की तादाद में भक्त शिर्डी पहुँचते हैं. और रोजाना बाबा के भक्तो में इजाफा देखने को मिल रहा है ,शिर्डी के अलावा बाबा के जहां पर भी मंदिर होते हैं वहां पर भक्तो की तादाद देखने लायक होती है..... ऐसा ही कुछ दृश्य मुंबई से सटे भायंदर इलाके का है जहां पर बाबा के भक्त दर्शन के लिए पहुँचते हैं ......ख़ास बात इस मंदिर की ये है की इस मंदिर में भक्तो के साथ साथ कुत्ता भी बाबा के दर्शन के लिए रोजाना पहुंचता है ..
साईं बाबा की कहानी की बात की जाए तो, बताया जाता हैं की बाबा को कुत्तो से बहुत प्रेम था जहां भी बाबा जाते थे वहां पर कुत्ता उनके साथ रहता था ....इस मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है जहां पर भक्तो के साथ साथ दर्शन के लिए कुत्ता भी रोजाना पहुंचता है ..... इस मंदिर में सुबह और शाम को आरती की जाती है और इस आरती में कुत्ता मौजूद रहता है .....आरती के दौरान कुत्ते के गले में हार पहनाया जाता है और ये कुत्ता पूरे आरती के दौरान बड़े श्रद्धा के साथ वहां मौजूद रहता है ........आरती जब भी शुरू होती है तो कुत्ता वहां पहले ही आ जाता है ........

 इस नज़ारे को देखते हुए ये लगता है की आज भी बाबा जानवरों से कितना प्यार करते हैं .....आरती के दौरान कुत्ता इतने जोर दार तरीके से भौंकता है ,जब तक आरती चलती रहती है तब तक ये कुत्ता भौंकता ही रहता है....... ..ये बताया जा रहा है की इस मंदिर में सबसे पहले प्रसाद इसी कुत्ते को दिया जाता है और उसके बाद ही बाकी भक्तो को वाकई इस नज़ारा को देखने के बाद ये साफ़ हो जाता है की आज भी बाबा और उनके भक्तो में कितना प्रेम है .....ये प्रेम पहले भी था और आज भी है ये...............

इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर पलटा

मुंबई के इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर घाटकोपर के नजदीक केमिकल से भरा टैंकर पलट जाने से अफरा तफरी मच गयी क्यों की टैकर में अति ज्वलनशील केमिकल जाइलिन भरा हुआ था जो सडक पर बिखर गया है इस्पर्ट की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुच कर बचाव कार्य सुरु कर दिया ...थोड़ी देर के लिया इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे जाम हो गया ...इससे कुछ रास्तो को बदल दिया ..अभी हालत सामान्य है और टैंकर के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ..यह टैंकर तेज गति से होने की वजह से डीवाइडर से टकरा गया जिसकी वजह से टैंकर पलट गया ....यह टैंकर गुजरात से आ रहा था ....

चट्टान गिरने से १ की मौत ४ घायल

मुंबई घाटकोपर असल्फा विलेज खाड़ी नंबर ३ में पहाड़ की चट्टान खिसकने से हड़ंकप मच गया है. घाटकोपर और साकीनाका के बीच असल्फ़ा इलाके में पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा......जिसमें १ की मौत हो गयी और ४ लोग घायल हो गए उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है मौक़े पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ़ के अलावा स्थानीय पुलिस और बीएमसी की डिज़ास्टर मैनेजमेंट की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं. .......

 दोपहर क़रीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे में दर्जन भर झोपड़ियां दब गईं. अभी तक एक आदमी के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 3 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है.

यहां तक पहुंचने के रास्ते काफी संकरे हैं जिससे राहत के काम में ख़ासी दिक्कत आ रही है........ इस इलाके में हर बारिश के मौसम में चट्टान खिसकने की घटना होती रहती है ....सितम्बर २००५ में इसी इलाके में चट्टान खिसकने से ७८ लोगों की मौत हो गयी थी .....४ सितम्बर २००९ को भी इसी इलाके में चट्टान खिसकी थी जिसमें १० लोगों की मौत और २५ लोग घायल हुए थे ....फिर भी शासन प्रशासन अपनी आँखें बंद कर इन हादसों को मूक दर्शक बन कर देख रहा है........

-

ठाणे के कलवा में ३ मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा

 मुंबई से सटे ठाणे जिले के कलवा में सोनू बाई भवन का एक हिस्सा गिर जाने से ४ लोगों की मौत हो गयी है और ५ घायल हो गए हैं ..अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है ....राहत का कार्य जारी है मलवा हटाया जा रहा है ............
 इस इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया गया था इसमें कुल २१ परिवार रहते थे कुछ लोग इसे खाली कर के चले गए थे अभी भी इसमें ९ परिवार रह रहे थे ..रास्ता संकरा होने के कारन राहत कार्य में अड़चन आ रही है फायर ब्रिगेड के लोग अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं ......

सोमवार, 16 अगस्त 2010

राज ठाकरे ने मराठी माणूस से समर्थन माँगा...

 मराठी फिल्मों के शो प्राइम टाइम पर चलाने को लेकर शनिवार को मुंबई में मल्टीप्लेक्स के बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने पथराव किया था .... अब इस मामले की कमान खुद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने हाथों में ले ली है..... उन्होंने मुंबई के मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी देते हुए कहा है कि उन्हें प्राइम टाइम पर मराठी फिल्मों के शो चलाने ही होंगे.....इसी मुद्दे पर आज राज ने बांद्रा पूर्व के MIG क्लब में मराठी निर्मातावों की बैठक की .......
 इस मामले पर चर्चा करने के लिए मराठी निर्माताओं की आज बैठक बुलाई गई है..... मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि उनका अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..... राज ने कहा कि मराठी में भी अच्छी फिल्में हैं... महेश मांजरेकर की मी शिवाजी राजे भोसले बोल्तोये ने 8 करोड़ की कमाई की थी.......
.मराठी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर मौजूद थे ..महेश का कहना है की मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म देखने के लिए पहले मराठी लोग ही जमा नहीं होतें हैं ...साथ ही उन्होंने कहा की मराठी फिल्मों में आज कल तकनिकी काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगो की रूचि अब कम होती जा रही है.............जिस पर राज ठाकरे ने भी साफ़ कह दिया है की यदि ऐसी कुछ बातें हैं तो वे मराठी लोगो से अपील करेंगे की मराठी फिल्मे देखने के लिए अपना रूचि कायम रखें ......लेकिन इस पूरे मामले में राज ठाकरे को पहले ये पता कर लेना चाहिए था की इस मामले में मल्टीप्लेक्स का क्या दोष है जिसके लिए उन्होंने धमकी दी साथ ही उनके जगहों पर जाकर तोड़ फोड़ भी की......................

रविवार, 15 अगस्त 2010

राष्ट्र ध्वज तिरंगा .....गरीब भूखा नंगा

डॉo एस. राधाकृष्णन ने राष्ट्र ध्वज के तीन रंगों और अशोक चक्र की प्रतीकात्मक व्याख्या करते हुए -भगवे रंग को त्याग का प्रतीक मानते हुए, राजनेताओं को भौतिक लाभ का लोभ त्याग कर पूरी निष्ठां से देश सेवा की नसीहत दे डाली...... मध्य के सफ़ेद रंग को सच्चाई का प्रतीक मान कर अपने आचरण में पारदर्शिता और सच्चाई लाने को कहा..... हरे रंग को देश की हरियाली का प्रतीक मानतेहुए लोक हित में प्रगति का बीजारोपण करने का संदेश दिया। अशोक चक्र को.......

कानून के राज्य और निरंतर प्रगति का प्रतीक माना गया....तिरंगे के तीनो रंगों की मूल भावना के तिरस्कार की आज होड़ लगी है -हमारे देश को प्रगति पथ पर ले जाने वालों के बीच..... हमारे राजनेताओं द्वारा पिछले ६३ सालों से देश की गरीब जनता की खून पसीने की कमाई को इस कद्र लूटा की आज दुनिया केसबसे गरीब देश के सबसे अमीर चोरों का काला पैसा स्विस बैंकों में १४ ख़राब डॉलर का आंकडा पार कर गया है.... यह है बापू के बेटों की त्याग भावना का प्रमाण ........
आज हमारे देश को किसी सच्चे और इमानदार देश भक्त की सख्त जरुरत है जो इन सभी कर्मों से परे होकर देश को उन्नति के राह पर ले जाये ...और सभी जात धर्म को समान आदर करे ..आवो हम इस पवन पर्व पर कसम लें की देश की उन्नति प्रगति के लिए हम सब मिल कर काम करे .....

शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

चाचा ने भतीजी के प्यार में अँधा होकर भतीजी का की हत्या

अपनी ही भतिजी से एक तरफा प्यार करने वाले चाचा ने कल प्यार में अपने आपको असफल होता देख, भतिजी की चाकु से वार करके हत्या कर दी... भतीजी की हत्या करने वाले चाचा ने फिर अपने दोनो हाथो की नसो को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन उससे बचा लिया गया है और उसका मुंबई के जीटी अस्पताल में इलाज चल रहा है....
अजय डोगरसिंह नामक युवक को को अपनी भतिजी किरण से से प्यार हो गया था, यह बात जब घर के लोगो को पता चली तो घर वालो ने अजय को काफी डांटा था.... कल दोपहर को किरण घर में अकेली थी काम कर रही थी उस समय अकेला देखकर अजय ने किरण से प्यार का इजहार किया और मना करने पर चाकुओं से वार करके उसकी हत्या कर दी.... हत्या करने के बाद अजय ने अपनी हाथो की नसो को काट लिया और दिवार पर किरण लिख डाला था.... अजय की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था उसके 2 लडके थे जो नाना-नानी के पास रह रहे थे.... पत्नी के निधन के बाद से वो दिमागी तौर पर परेशान था किरण से एक तरफा प्यार करने लगा था.... प्यार में अपने आपको असफल होता देख उसने इस तरह की हरकत की......... अजय फिलहाल मुंबई के जीटी अस्पताल में भर्ती है उसको ठीक होते ही पुलिस उसको हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लेगी..... यह घटना है मुंबई के पोश इलाका मालाबार हिल का है इलाके की जहां पर डोगरसिंह परिवार के पांच मकान है और इस घटना के बाद वहां पर मातम छाया हुआ है.....

ताज की नयी मुस्कान.

विश्व का सबसे खूबसूरत होटलों में से एक मुम्बई का ताज होटल का सभी मंजिल फिर से चमक उठा है...२६/११ आतंकी हमले में ताज होटल का चौथा , पांचवां और
छठां मंजिला पूरी तरह से तहस नहस हो गया था लेकिन आज इस का सभी मंजिल मुस्कुराते हुए लोगों का स्वागत करने तैयार है...इस हमले के ठीक एक साल बाद इस होटल का पहला और दूसरा मंजिला लोगों के लिए खुल गया था...और आज ताज को नयी मुस्कान मिल गई है...ये होटल अब पूरी तरह से चमक रहा है...हम आपको बता दें की इस होटल का चौथा, पांचवा और छठी मंजिल आतंकवादी गतिबिधियों के कारण काफी नुकसान हुआ था जिसकी मरम्मत में ५०० करोड़ रुपये लगे है...बताया जा रहा है की इन मंजिलों हुबहू बनाने के लिए दक्षिण भारत से लाये गये लकड़ों का इस्तमाल किया गया है...
बहराल जो भी हो आज ताज सही मायने में चमक रहा हैं....और अब ये ताज १५ अगस्त को आम जनता के लिए खुल जाएगा....

--

८०० टन तेल का नुकसान

शनिवार को हुए चित्रा जहाज मामले में अब तक ८०० टन तेल का नुकसान हुआ है जो की ज़्यादा नहीं है...ये हम नहीं कह रहे है ...ये कहना है शिपिंग के डायरेक्टर गेनेराल के. सुब्रमनियम का..अरब सागर में हुए जहाज टक्कर मामले में आज मुंबई में केंदीय मंत्री जी.के.वासन और राज्य मंत्रियों की बैठक हुई जिसमे पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवरा शामिल हुए ...इस बैठक के दौरान केंद्रीय शिपिंग मंत्री जी.के.वासन ने कहा की आज ९ जहाओं को मुंबई से जे.एन.पी.टी. रवाना किया गया और बाहर से ६ जहाज मुंबई आये ...


 इस मामले में अभी जांच जारी है ...आकड़ों की और जानकारी देते हुए शिपिंग के डायरेक्टर गेनेराल के. सुब्रमनियम ने बताया है की अब तक चित्रा जहाज से ८०० टन घातक रसायन समुन्दर में फ़ैल गया है जो ज़्यादा नहीं है....

वही इस मामले में मुरली डोरा ने साफ़ साफ़ केह दिया की ये कोई बड़ी खबर नहीं है....
 इस पूरे मामले में कई लोगों का नुकसान हुआ है खासकर बात करे मछुवारों की तो वे अपने व्यवसाय को लेकर घाटे में जा रहे है....और समुन्दर किनारे घरों में ज़हरीला तेल घुस आया है..कई मंग्रोव ख़राब हो चुके है...अब इलाकों का ये हालत देखकर क्या कहे....क्या मुरली देवरा का बयान सही है...????





--

गुरुवार, 12 अगस्त 2010

मुंबई मेंऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों का बहिष्कार असफल

मनमाना किराया वसूले जाने के खिलाफ मुंबई में ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों का बहिष्कार करने के लिए गुरूवार को शुरू किया गया अभियान असफल रहा है, क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास यात्रा के अन्य साधनों का विकल्प नहीं है.......

मुंबई के लोगों ने विज्ञापन एजेंसी के तीन कर्मचारियों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन को हालांकि पूरा समर्थन दिया था लेकिन जिन लोगों के पास अपने वाहन नहीं हैं उन्हें ऑटो या टैक्सी का ही सहारा लेना प़डा है..............

मुंबई में रहने वाले लोग सही मायने में इन लोगों की मनमानी से पूरी तरह से त्रस्त हैं ...फिर भी मजबूरी है की करे तो करें क्या .....सभी लोगों का यही कहना है की ,बसों के लिए लगने वाली लाइन बहुत लंबी होती हैं। दफ्तर सही वक्त पर पहुँचाना है तो रिक्शा करना प़डता है कई लोगों का यह भी कहना है की , शाम को बस से घर जाया जा सकता है , लेकिन सुबह देर होने के डर से ऎसा नहीं हो सकता......... कुछ लोगों ने छोटी दूरी के लिए पैदल चलना ही उचित समझा......

सोतेली माँ बेटी पर ढाया कहर

मुंबई के मालवनी इलाके में एक 14 साल की बच्ची पर उसकी सौतेली मां ने इस कदर जुर्म ढाया...कि बच्ची के हांथ- पांव तक जला डाले...इस 14 साल की बच्ची का नाम शगुफ्ता खान है...और उसके आंकों से बहनेवाली आंसू खुद उस पर हुये जुल्म की कहानी कहते है...।


ये आँखें है...14 साल की उसी शगुफ्ता खान की...जिस पर उसकी सौतेली मां ने इस कदर जुल्म ढाया कि ये मासूम बच्ची अब हंसना तक भूल गयी है....शगुफ्ता की आँखों से लेकर...गले...उसके हांथ...और पांव पर पड़े छाले उस पर हुये एक – एक जुल्म की कहानी और दिखाई देते ये दर्दनाक जख्म एक ऐसी कहानी कहते है...जिसे सुनकर एक मां का दिल दहल जायेगा...क्या आप सोच सकते है..कि एक सौतेली मां...अपने सौतेले बच्ची के साथ...इस कदर जुल्म कर सकती है...लेकिन ऐसा हुआ है....और मुंबई के माहिम इलाके में हुयी इस सनसनी खेज वारदात ने पुरी मुंबई का दिल दहला दिया है.....आप जरा गौर से सुनिया कि शगुफ्ता की सौतेली मां उस पर किस कदर जुल्म करने के लिये...शगुफ्ता पर कभी मोटे डंडे....तो कबी गर्म दूध...तो कभी.....गर्म दाल....तो कभी गर्म छुरा...तो कभी गर्म कूकर से उसे जला देती थी....और सुबह 9 बजे से लेकर रात 12 बजे तक एक बंद कमरे में इसे बंद कर देती ताकि.....शगुफ्ता अपना दर्द किसी को बता ना सके....।

शगुफ्ता पर हुये जुल्म की कहानी यही खत्म नहीं होती....जब कभी पास- पडोस वाले इस दर्द नाक केल को रोकतने की कोशिश करते तो...शगुफ्ता की सौतेली मां उन्हें भी गाली – गलौच कर भगा देती...और शगुफ्ता को इस कदर डराकर ऱका था...कि वो पुलिस में भी ना जा सके...एक बार तो शगुफ्ता को जलाने के बाद...किसी को इस बारे में पता ना चले...इसलिये एक डॉक्टर के पास शगुफ्ता को बुरका पहनाकर इलाज के लिये ले गये..और धमकी भी दी..कि वो इस बारे में किसी से कुछ कहे नहीं....।

 लगातार पिथले दो महीने से मुंबई के माहिम इलाके में शगुफ्ता पर इसी तरह उसकी सौतेली मां उस पर जुल्म ढाती रही...लेकिन जुल्म की इंतहा बढ़ते देख...एक दिन डर के मारे..पहले तो शगुफ्ता की सौतेली मां घर से फरार हो गयी...उसके बाद ये बच्ची किसी तरह मुंबई के मानवनी इलाके में अपनी दादी के पास रहने चली आयी...और अपने उपर हुये जुल्म की सारी दास्तान अपनी दादी को बता दी...दादी के मुकाबिक उसलके पिता का नाम शरीफ खान है..चो एक नंबर का छटा हुआ बदमाश है....जिसकी कई शिकायतें मालवनी पुलिस थाने में दर्ज है..अब दादी चाहती है..कि उसकी पोती पर हुये बेइंतहा जुल्म की उसके सौतेली मां और पिता को उसकी शकख्त से शख्त से सजा मिले...।

 14 साल की शगुफ्ता पर हुये उसके सौतेली मां के अत्याचार की दर्दनाक कहानी माहिम पुलिस थाने में बतौर शिकायत दर्ज करा दी गयी है...चुंकि बच्ची पर जुल्म ढाटे जाने का सिलसिला पिछले 2 महीनों से चल रहा था...इसलिये पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट कराने से हिचकिचा रही है....इसलिये पुलिस ने सलाह दी कि अब बच्ची को दादी के पास रखा जाये...।

  इस पुरे मामले में एक और बात खुलकर सामने आ रही है...कि जिस सौतेलवी मां ने अपनी सौतेली बेटी के साथ इतना दर्दनाक केल खेला है...उसकी माहिम इलाके में काफी ढौंस है...और शगुफ्ता के दादी के परिवारवालों से मिली जानकारी अनसार...इसकी सौतेली मां पेसे से चरस...गांजा और लड़कियों को सप्लाई करने के दंदे में बी इन्वॉल्व है...।

नाबालिक लडकी की रहस्मय मौत

मुंबई के साकीनाका इलाके मे एक 17 साल की लङकी की सुषमा पांङे की गुमशुदगी और फिर उसकी मौत से इलाके के लोग सन्न है.... एक प्राइवेट कंपनी मे काम करने वाली सुषमा 7 अगस्त को काम पर गई लेकिन घर वापस नही आई.... घरवालो ने रात भर उसे ढूंढा लेकिन वो जब नही मिली तो घरवालो ने उसके दफ्तर मे जाकर खोजबीन की.... लेकिन वो वहां भी नही मिली फिर उन लोगो ने पुलिस मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई.. दो दिन बाद सुषमा का बॉस सुशील शर्मा उसे लेकर लङकी की मां के पास पहुंचा... जिस वक्त लङकी अपने घर पहुंची उस वक्त लङकी की तबियत खराब थी जिसकी वजह से लङकी को तुरंत अस्पताल मे भर्ती करवाया गया.... अगले ही दिन लङकी की मौत हो गई... सुषमा के घरवालो का आरोप है कि उसके बॉस ने ही उसे अगवा किया था और उसे जहर खिलाकर मार ङाला... पुलिस का कहना है कि वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद वो मामले की तफ्तीश मे जुट जायेगी...

महाराष्ट्र सरकार की लक्जरी बस यात्रा

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सस्ती दर पर लक्जरी यात्रा का शुभारम्भ प्रदेश के परिवहन मंत्री आर.के.विखे पाटिल द्वारा की गयी, मुंबई के प्रदेश परिवहन कार्यालय पर हुए इस समारोह में बोलते हुए पाटिल ने बताया की निजी वाहनों से यात्रा लोगो को काफी महँगी पड़ती है, अब सरकारी बेस लोगो को कम खर्चे पर उपलब्ध होगी, इस अवसर पर विभाग के वरिष्ट अधिकारी भी उपस्थित थे, अब देखना ये है सरकार की ये लक्जरी बेस आम लोगों के लिए कितनी उपयोगी साबित होती हैं,

एक और दुलहन चढ़ी दहेज़ की बली....

जिंदगी में रुकैया ने कभी ये भी नहीं सोचा होगा की दहेज़ की खातिर उसको जलाकर मार दिया जायेगा .....जी हाँ हम बात कर रहे हैं २५ वर्षीया रुकैया की .....जिसे दहेज़ के लोभियों ने मौत के घाट उतार दिया ....दिल दहला देने वाली यह घटना मुंबई के जुहू गली का है .......


 मालाड मलवानी का वही इलाका है जहाँ पर रुकैया का बचपन गुजरा था और आज यही से उसका जनाजा उठ रहा है .....वैसे तो बहुत पहले से ही हमारा समाज दहेज़ प्रथा के खिलाफ है ...पर आज भी रुकैया जैसी कितनी मासूमों को दहेज़ के लिए जान गवानी पड़ रही है .....कभी अपने जीवन की हसीन सपने देखने वाली रुकैया आज कभी नहीं टूटने वाली नींद में सो गयी है .....जिंदगी ने भले ही उसे ठुकरा दिया पर मौत ने उसे गले लगा लिया .......करीब ढाई साल पहले बड़ी धूम धाम से उसके भाईयों ने अँधेरी के जुहू गली में रहने वाले जावेद से उसका निकाह किया था .....भाईयों ने कभी सोचा नहीं था की जहाँ पर उसके बहन की डोली जा रही है वहा से उसका जनाजा आएगा .......रुकैया ने अपने माता पिता को कई बार फोन करके सूचना दी थी की उसका पति जावेद उसको दहेज़ के लिए प्रताणित करता है ...और मारता पिटता है जिसके चलते उसके माता पिता ने इस मामले को कई बार सुलझाने की कोशिश भी की थी पर रुकैया को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताणित करने का सिलसिला जारी रहा ...और देखते ही देखते रुकैया की जीवन लीला ही समाप्त हो गयी .......


 दहेज़ हत्या का मामला ड़ी यन नगर पुलिस ने दर्ज कर लिया है ...और आगे की तहकीकात कर रही है ....हमारे वरिष्ठ संबाद दाता विजय कुमार यादव ने जब पुलिस स्टेशन जाकर बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ कहने से इनकार कर कर दिया रुकैया का पति जावेद अपने हाथ पर किसी से वार करके अस्पताल में भर्ती हो गया है और पूरा परिवार फरार हो गया है ......अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुयी है .......ऐसे में अब आवाज उठाने लगी है की रुकैया के हत्यारों की गिरफ़्तारी कब होगी ....

जहरीला पानी का ज़हरीला असर.

मुंबई के समंदर में दुर्घटना हुई चित्रा जहाज के ज़रिये जो केमिकल फ़ैल रहा है जिससे पानी में पलने वाले जीव जंतुओं और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड रहा है... इसी के साथ इस केमिकल का असर समुन्दर किनारे बेस गाव में भी देखने को मिल रहा है...खेती का मौसम होने के कारण और इस तरह की आपदा के बाद फसल पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है.....