मुंबई के माटुंगा इलाके  में  रुस्तम ईमारत के २१ वी मंजील पर हो रहे  कार्य के दौरान मजदुर काम  ख़त्म करके लिफ्ट के सहारे नीचे आ रहे थे तभी  अचानक लिफ्ट की रस्सी टूट गई  जिसके चलते इस हादसे में ५  लोगो की मौत हो गई और एक मजदुर को अस्पताल में  भर्ती कराया गया जहाँ उस मजदुर की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है पुलिस   का कहना है की     ईमारत के बिल्डर और कांट्रेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया  गया है पुलिस  आगे की छानबीन कर रही है ....
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें