शनिवार, 7 सितंबर 2019
आठ महीने के अंदर एसीबी ने राज्य में किया 580 रिश्वतखोरों पर मामला दर्ज 
राज्य का राजस्व विभाग रिश्वतखोरी में पहले क्रमांक पर 
राजस्व विभाग में 137 जगह पर छापा मारा 183 रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार 
विजय कुमार यादव 
मुम्बई 
मुम्बई राज्य के विभिन्न विभागों में रिश्वत मांगने की  शिकायत मिलने पर एंटीकरप्शन ब्यूरो ने पिछले आठ महीने में 580 जगह पर छापा मारा जिसमे 778 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिसमे राज्य का राजस्व विभाग रिश्वतखोरी में  पहले क्रमांक पर है इस विभाग में 137 मामले की शिकायतें मिली और 183 लोगों को गिरफ्तार किया । गैर सरकारी के 14 और भ्रष्टाचार के 4 कुल 598 मामले एसीबी ने दर्ज किया है।
राज्य में रिश्वत लेने के मामले में राजस्व विभाग पहले क्रमांक पर है इस विभाग में 137 शिकायतें एसीबी के पास आई  जिसमे एसीबी ने 183 लोगों को गिरफ्तार किया ।राज्य में एसीबी के आठ विभाग हैं सभी विभागों ने कुल 580 लोगों की शिकायत मिलने पर 1 जनवरी से 30 अगस्त तक यह कार्यवाही की है ।एसीबी की इस कार्यवाही में 1 करोड़ 35 लाख 54 हजार 435 रुपये रिश्वतखोरी के थे। यह कार्यवाही वर्ग 1 के 37 वर्ग 2 के 64 अधिकारी और वर्ग 3 के सबसे ज्यादा 463 अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं।एसीबी के जाल में राजस्व विभाग , भूमि अभिलेख के 137 मामले , पुलिस विभाग 131 मामले महावितरण 24 मामले महानगरपालिका 33 मामले नगरपालिका12 मामले जिला परिषद 27 मामले पंचायत समिति 53, वन विभाग 15, जलसंपदा विभाग 11, सार्वजनिक आरोग्य विभाग 15, आरटीओ 12, शिक्षण विभाग 19 इनके साथ अन्य विभिन्न विभागों का भी समावेश है एसीबी के पास आम नागरिकों की शिकायत बढ़ रही है अब लोगों में जागरूकता आ रही है इसके बावजूद रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेने व मांगने में कमी नही आई है ।
संपदा के 14 मामले दाखिल 
बीते आठ महीने में संपदा का एसीबी ने 14 मामले दाखिल किया है इसमें 26 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें 11 अधिकारी और 12 बाहरी लोग हैं अपसंपदा मामले में कुल रकम 7 करोड़ 79 लाख 17 हजार 649 है ऐसी जानकारी एसीबी ने दिया है ।
पुणे विभाग में सबसे ज्यादा मामले हुए दर्ज 
राज्य में सबसे ज्यादा मामले पुणे विभाग में हुए हैं इस विभाग में 128 मामले में एसीबी को सफलता मिली है इसमें 173 लोगों पर कार्यवाही हुई है दूसरा क्रमांक औरंगाबाद 85 मामले और मुम्बई विभाग में सबसे कम 27 ठाणे विभाग में 60 नासिक विभाग में 79 नागपुर 66 अमरावती 76 नांदेड़ विभाग में 59 एसीबी का ट्रेप सफल हुवा है ।
वर्ष वर आंकड़े 
वर्ष                   ट्रेप की संख्या 
2011               437
2012               489
2013               583
2014               1245
2015                1234
2016                985
2017               875
2018               891
2019               580
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें