बुधवार, 18 सितंबर 2019

वालीव पुलिस स्टेसन को लगता है लग गया है ग्रहण






मुम्बई से सटे जिला पालघर में स्थित वालीव पुलिस स्टेसन को लग रहा है कि किसी की नजर लग गयी है जिसके चलते ग्रहण लग गया है एक मामला अभी ठंडा ही नही हुआ कि दूसरा मामला पुलिस स्टेसन में कार्यरत पुलिस वालों पर ही दर्ज हो गया । वालीव पुलिस स्टेसन के तत्कालीन पुलिस उपनिरीक्षक , पुलिस स्टेसन के डिटेक्सन में कार्यरत एक सिपाही एक स्थानीय ब्यक्ति के खिलाफ कुल 3 लोगों पर जप्त की गई  ड्रग्स को चोरी करने का मामला सोमवार देर रात को दर्ज हुआ जिससे पूरे जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है वालीव पुलिस स्टेसन ने मामला दर्ज कर स्थानीय ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है अभी दो आरोपी फरार हैं जो कि पुलिस हैं पुलिस आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है । सबसे बड़ी बात ये है कि एक हप्ते के अंदर दो मामले पुलिस स्टेसन में कार्यरत पुलिस वालों पर ही दर्ज हुआ है इससे लगता है कि वालीव पुलिस स्टेसन पर ग्रहण लग गया है ।

वालीव पुलिस स्टेसन में कार्यरत जप्त माल की निगरानी रखने वाले सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शरीफ रमजान शेख ने चोरी के मामले में जप्त सामान में से 2 करोड़ 16 लाख कीमत के विदेशी सिगरेट चोरी कर बेचने के मामले का पर्दाफाश हुवा था जिसका 11 सितंबर को मामला दर्ज हुआ था और शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया था इसकी तहकीकात वसई विभाग के उप अधीक्षक डॉक्टर अश्विनी पाटिल कर दो खबरियों को गिरफ्तार किया था । तहकीकात में खबरियों ने पुलिस को अपने दिए गए बयान में कहा कि अगस्त महीने में ड्रग्स माफिया मुम्बई अहमदाबाद महामार्ग पर स्थित किनारा होटल परिसर से ड्रग्स बेचने वाले की खबर वालीव पुलिस स्टेसन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विजय  चव्हाण और सिपाही भीमगौडा वहासकोटी को दिया था इस सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़कर उसके पास से हीरोइन नामक ड्रग्स जप्त कर उसके साथ आर्थिक ब्यवहार कर छोड़ दिया था इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आदेश दिया कि दोनो पुलिस कर्मचारी व स्थानीय ब्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया मामला दर्ज कराने के बाद स्थानीय खबरी तरुण निखिल गिरिधर ठाकुर उम्र 30 वर्ष के बैग की तलाशी लिया तो उसके बैग से 75 हजार रुपया 14 ग्राम हीरोइन बरामद हुई ।मामला दर्ज होने के बाद सिपाही वहासकोटी फरार हो गया है तत्कालीन पुलिस उपनिरीक्षक विजय चव्हाण की पदोन्नति हो गयी है अभी वह सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नागपुर में कार्यरत है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें