रविवार, 15 सितंबर 2019

कौन होगा मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय का पहला पुलिस आयुक्त


मीरा भायंदर आयुक्तालय के लिए आदेश जारी 
कौन होगा पहला पुलिस आयुक्त इसके लिए उत्सुकता




मुम्बई बढ़ती जनसंख्या और अपराधों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ मीरा भायंदर के लिए नया पुलिस आयुक्तालय बनाने का आदेश सरकार ने शुक्रवार को अध्यादेश जारी कर दिया । इस गठित हुए आयुक्तालय का पहला पुलिस आयुक्त कौन होगा इस पर पुलिस विभाग में भी उत्सुकता बनी हुई है ।

पुलिस आयुक्त पद पर अतिरिक्त महासंचालक (एडीजीपी) श्रेणी का अधिकारी होगा इसके लिए कई इस श्रेणी के अधिकारी वहाँ पर अपनी नियुक्ति के लिए जोर अजमाईस में लगे हुए हैं । जिसमे से 3 से 4 अधिकारियों ने तो अपने लिए लॉबिंग भी शुरू कर दिया है । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनमें से किसकी नियुक्ति करते हैं इस पर सभी की उत्सुकता बनी हुई है । करीब डेढ़ महीने पहले मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय निर्माण करने के फैसले पर अपनी मोहर लगा दिया था इसके बावजूद सरकार ने अध्यादेश जारी नही किया था । पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त होने के लिए बहुत से अधिकारियों ने अपनी उत्सुकता दिखाई थी इस वजह से सरकार ने अध्यादेश जारी नही किया था इसकी खबर प्रवासी संदेश ने डेढ़ महीने पहले प्रकाशित किया था ।अभी विधानसभा चुनाव राज्य में 3 महीने के अंदर होने वाला है और आचार संहिता लगने वाली है शायद आज सोमवार को लग सकती है चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है इसको ध्यान में रखकर सरकार ने शुक्रवार को इसके निर्माण के लिए अध्यादेश जारी कर दिया । क्यों कि आचार संहिता लगने के पहले अध्यादेश जारी करने से इसके लिए कोई भी आगे का कार्य करने पर आचार संहिता का उलंघन नही होगा । आगामी एक या दो दिन के अंदर नए पुलिस आयुक्त के नाम का चयन हो जाएगा ताकि वो स्वतंत्र रूप से आगे का कार्य मे लग जाएं । मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय का निर्माण करने के लिए कैबिनेट की बैठक में 23 जुलाई को ही मंजूरी दे दी गयी थी और कहा जा रहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर यह आयुक्तालय स्वतंत्र रूप से अपना काम शुरू कर देगा लेकिन ऐसा नही हो पाया । इस नए पुलिस आयुक्तालय के लिए दो जिलों के पुलिस स्टेसन कार्यक्षेत्र और सभी जरूरी आवश्यकता को पूरा कर लिया गया है । सिर्फ इस नए आयुक्तालय का पहला पुलिस आयुक्त कौन होगा उसका चयन होना बाकी है इसके लिए कोई अधिकारी नाराज न हो जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ने अभी तक नए पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा नही किया है । ठाणे ग्रामीण और पालघर जिले में बढ़ती जनसंख्या व अपराधों को देखते हुए पूरी तरह से कानून ब्यवस्था बनी रहे इसके लिए पिछले कई वर्षों से आयुक्तालय की मांग स्थानीय लोगों की तरफ से हो रही थी  इसके लिए दो वर्ष पहले ही इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया था इस आयुक्तालय के निर्माण के लिए 175 करोड़ रुपया खर्च था जिसको वित्त विभाग ने प्रलंबित रखा था । आख़िरकार कैबिनेट की 23 जुलाई की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गयी थी जिसमें 20 पुलिस स्टेसन होंगे। चुनाव के पहले नया पुलिस आयुक्तालय के अंदर  मीरा भायंदर , वसई विरार, नाला सोपारा विधानसभा क्षेत्र आ गया है । नाला सोपारा के मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर के सामने बीजेपी शिवसेना युति के उम्मीदवार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की उम्मीदवारी निश्चित हो गयी है इसके लिए यहाँ पर दोनों उम्मीदवारों की बीच कांटे की लड़ाई होगी जिसमें दोनो उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हर तरह का प्रयोग करेंगे । इसके बावजूद बहुजन विकास अघाड़ी के कई उम्मीदवार होंगे । इस क्षेत्र में चुनाव पूरी तरह से शांति से निष्पन्न हो नए पुलिस आयुक्त के लिए चुनौती भरा कार्य होगा इसके लिए किसी अनुभवी अधिकारी की ही नियुक्ति पुलिस आयुक्त पद पर होगी इसी पर सभी की नजर बनी हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें