बुधवार, 18 सितंबर 2019

डीजल पेट्रोल में मिलावट करने वाली गैंग का क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने किया पर्दाफाश


मुंबई:- बीपीसीएल कंपनी के टैंकर में से फर्निश ऑयल चोरी कर पहले उसमें पानी मिलने फिर उस फर्निश ऑयल को डीजल और पेट्रोल में मिलाने वाली गैंग को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने पर्दाफाश कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर 5 लाख 18 हजार का मिलावटी ऑयल जब्त कर लिया है ।

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 की पुलिस निरीक्षक आशा कोरके को गुप्त सूचना मिली कि डीजल पेट्रोल में बड़े पैमाने पर मिलावट हो रही है इस सूचना के आधार पर चेम्बूर स्थित माहुल गांव में BPCL कंपनी स्थित है कंपनी से टैंकर डीजल पेट्रोल और फर्निश ऑयल भरकर जब बाहर निकलते है तो कंपनी के  सामने  ही उसकी पार्किंग में टैंकर खड़ा करते है सभी आनेजाने वाले टैंकर इसी पार्किंग में खड़े रहते है पुलिस निरीक्षक आशा कोरके ने अपनी टीम के साथ पार्किंग में छापा मारा उस समय फर्निश ऑयल से भरे 3 टैंकरों के कूप में फर्निश ऑयल के अंदर पानी मिला हुआ था इस मामले में स्थानीय आरसीएफ पुलिस स्टेशन में भादवि कलम 379,420,472,462,484,120,(ब) के साथ जीवन उपयोगी वस्तु  कायदा के अनुसार कलम 3,7 के तहत मामला दर्ज कर सफू नसीम खान उम्र 48 वर्ष राजू कैलाश सरोज उम्र 32 वर्ष याकूब मोहम्मद नसीम सिद्दीकी उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया इस कार्यवाही में मिलावटी फर्निश ऑयल के साथ 3 टैंकरो को भी जब्त कर लिया आगे की तहकीकात मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 की टीम कर रही है यह कार्यवाही संयुक्त  पुलिस आयुक्त क्राइम संतोष रस्तोगी क्राइम ब्रांच घटक 1 के पुलिस उपायुक्त अकबर पठान सहायक पुलिस आयुक्त डी/पक्षिम  भारत भोईटे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आशा कोरके,संजीव गावड़े,सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर जाधव,शरद धराडे, पुलिस उपनिरीक्षक वाल्मीक कोरे,विजेंद्रय आम्बावड़े,सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बनसोडे, हवलदार शिर्के, शिंदे ,मोहिते,जाधव,काकड़े, गांवकर,सावंत,पाटिल,शिंदे,शेख, कोली,धोडगे, पुलिस नाईक, पेड़नेकर,नाईक, हाक्के,राऊत, लोखंडे,पाटिल, कदम,वानखेड़े,परब, पुलिस सिपाही कांबले, महांगड़े, पवार ,गवते,निकम,महिला पुलिस सिपाही लाड की पूरी टीम ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें