शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

क्या नवी मुम्बई महानगरपालिका पर लहराएगा बीजेपी का झंडा...?


क्या राकांपा के 55 नगरसेवक बनाएंगे महानगरपालिका में अलग गट 

बहुमत के लिए 56 नगरसेवकों की संख्या


बीते कई दिनों से चर्चा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गणेश नाईक आखिरकार 9 सितंबर को बीजेपी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में सदस्य्ता लेकर  प्रवेश करेंगे । इसके बाद क्या नवी मुम्बई महानगरपालिका पर बीजेपी का झंडा फहरेगा...? अगर ऐसा हुवा तो राट्रवादी कांग्रेस की महानगरपालिका में जो सत्ता है वो जा सकती है ।

अगर गणेश नाईक 9 सितंबर को बीजेपी में प्रवेश करते हैं तो उनके समर्थक राष्ट्रवादी कांग्रेस के 55 नगरसेवक और निर्दलीय 2 नगरसेवक अलग गट बनाने के लिए कोंकण भवन कार्यालय जाकर एक अलग गट बनाने के लिए आवेदन देंगे । नवी मुम्बई महानगरपालिका में सत्तारूढ़ होने के लिए 56 नगरसेवकों की आवश्यकता है । इसके लिए गणेश नाईक समर्थक नगरसेवकों ने अलग गट बनाया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्ता अपने आप चली जायेगी और नवी मुम्बई महानगरपालिका पर बीजेपी का झंडा फहरेगा । कई दिन पहले संदीप नाईक ने विधायक पद से इस्थिपा दे दिया था और पूर्व महापौर सागर नाईक के साथ बीजेपी में एक सार्वजनिक रैली जो हुई थी उसमें शामिल हो गए थे । ये दोनों भाई गणेश नाईक के ही पुत्र हैं इसके बाद गणेश नाईक और  उनके बड़े बेटे संजीव नाईक की मौन स्वीकृति से कार्यकर्ताओं के अंदर बीजेपी में प्रवेश करने की साफ तरह से हलचल  शुरू है ।बीते शनिवार को एक कार्यकर्ता संमेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले का स्वागत बीजेपी में शामिल होने की राह पर होने के बावजूद संजीव नाईक ने सुप्रिया सुले का स्वागत अपनी पत्नी के ससथ  किया था । कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी दोनो में करीब एक घंटे आपस मे चर्चा हुई थी और अब इस चर्चा पर पूर्णविराम लग गया है ।नाईक और कई लोग जो बीजेपी में शामिल हुए थे उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने तीब्र टिप्पणी की थी और कहा था कि पिछले पांच सालों से नाईक राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए खड़े खोद रहे थे  । गणेश नाईक का थाने के साथ कल्याण डोंबिवली, उल्लासनागर, मीरा भाईंदर के ग्रामीण इलाकों में वर्चश्व है जिसके चलते अगर नाईक बीजेपी में आते हैं तो बीजेपी को बहुत ही राजनीतिक फायदा होगा और ठाणे जिले में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस में सेंध लगेगी ऐसी चर्चा चल रही है आने वाली 9 तरीख को इस चर्चा पर भी विराम लगने की संभावना है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें