शनिवार, 28 अगस्त 2010

पुलिस वाले ने लगाया सैकड़ो पुलिस वालो को चुना

मुंबई पुलिस और पुलिस के परिवार वालो को एक बड़ा झटका लगा है ....मुंबई पुलिस को इसलिए झटका लगा है की उनके एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को सैकड़ो लोगो के साथ फ्राड के मामले में गिरफ्तार किया गया और पुलिस के परिवार वालो को इसलिए झटका लगा क्यों की यह फ्राड किसी और के साथ नहीं पुलिस वालो के पत्नियों के साथ हुआ है....
पुलिस हिरासत में रहते हुए कांस्टेबल ज्ञानेश्वर जन सन्देश के कैमरामैन को मारने के लिए कैमरे की तरफ झपट्टा मारा .....यह व्यक्ति पुलिस हेड कांस्टेबल है ... करतूत सुनेंगे तो आप भी कहेंगे ...चोरी ऊपर से सीना जोरी ........ आरोपी ज्ञानेश्वर और उसकी पत्नी मीनाक्षी को सैकड़ो पुलिस कर्मियों की पत्नियों को चुना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है दोनों ने मिलकर पुलिस कालोनी में रहने वाले सैकड़ो लोगों को अपने झासे में लिया और चिट फंड के नाम पर लाखो रुपये ऐठ लिए लोगों को वादा किया की उनके पैसे कुछ वर्षो में डबल हो जायेंगे हल्दी कुम फंड के नाम के तहत ५०० लोगो को सदस्य बनाया और लोगों से कई वर्षो तक जमकर रुपये ऐठे पुलिस के पास लगभग ४० लोगों की शिकायत आई है लेकिन जैसे जैसे लोगों को पता चल रहा है वह शिकायत दर्ज कराने पहुच रहे है अब तक चीटिंग का मामला ९ लाख ६८ हजार के आस पास है लेकिन पुलिस का मानना है की यह आकडा ३० लाख तक पहुच सकता है दोनों पति और पत्नी ऐसे लोगों को निशाना बनाते जिनके घर में देहांत हुआ हो या कोई रिटायर हुआ हो क्यों की देहांत और रिटायर्मेंट के बाद रुपये मिलते है पुलिस वाला होने के नाते और पुलिस कालोनी में रहने के नाते लोगो का विश्वास जीत लिया जब हमने पुलिस सोसायटी के घरो में जाकर पड़ताल की तो पता चला की ९० फ़ीसदी लोगों को चित फंड के नाम पर धोखा मिला है बुजुर्ग महिला ने अपनी दवाइयों के लिए हजारो रुपये जमा कराये थे पर जरुरत के समय ज्ञानेश्वर नाइक ने हाथ खड़े कर दिए महिला पुलिस कर्मचारी को सुनिए अब रोने के आलावा कुछ नहीं बचा स्वाती की तरह पुलिस कालोनी में कई महिलाओ को लाखो को चुना लगाया दरअसल महिलाए अपने पुलिस पतियों से छिपाकर महीने दर महीने हजारो रुपये कई सालो तक देती रही लेकिन जब पैसे माँगने जाते तो उन्हें पैसे न होने का जवाब मिलता किसी से हजार किसी के लाख हर कोई अपने आप को लूटा मान रहा है आरोपी को १९ अगस्त को गिरफ्तार किया गया और तब से यह पुलिस हिरासत में था लेकिन अब तक हेड कांस्टेबल पर पुलिस ने अपने विभाग की और से कोई कार्यवाई नहीं की है देखने वाले बात होगी की आम लोगों को न्याय दिलाने वाली पुलिस क्या अपने परिवार वालो को न्याय दिला पाएगी ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें