मराठी फिल्मों के शो प्राइम टाइम पर चलाने को लेकर शनिवार को मुंबई में मल्टीप्लेक्स के बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने पथराव किया था .... अब इस मामले की कमान खुद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने हाथों में ले ली है..... उन्होंने मुंबई के मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी देते हुए कहा है कि उन्हें प्राइम टाइम पर मराठी फिल्मों के शो चलाने ही होंगे.....इसी मुद्दे पर आज राज ने बांद्रा पूर्व के MIG क्लब में मराठी निर्मातावों की बैठक की .......
इस मामले पर चर्चा करने के लिए मराठी निर्माताओं की आज बैठक बुलाई गई है..... मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि उनका अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..... राज ने कहा कि मराठी में भी अच्छी फिल्में हैं... महेश मांजरेकर की मी शिवाजी राजे भोसले बोल्तोये ने 8 करोड़ की कमाई की थी.......
.मराठी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर मौजूद थे ..महेश का कहना है की मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म देखने के लिए पहले मराठी लोग ही जमा नहीं होतें हैं ...साथ ही उन्होंने कहा की मराठी फिल्मों में आज कल तकनिकी काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगो की रूचि अब कम होती जा रही है.............जिस पर राज ठाकरे ने भी साफ़ कह दिया है की यदि ऐसी कुछ बातें हैं तो वे मराठी लोगो से अपील करेंगे की मराठी फिल्मे देखने के लिए अपना रूचि कायम रखें ......लेकिन इस पूरे मामले में राज ठाकरे को पहले ये पता कर लेना चाहिए था की इस मामले में मल्टीप्लेक्स का क्या दोष है जिसके लिए उन्होंने धमकी दी साथ ही उनके जगहों पर जाकर तोड़ फोड़ भी की......................
achhi jaankari
जवाब देंहटाएंhe is traitor
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएं