शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

ताज की नयी मुस्कान.

विश्व का सबसे खूबसूरत होटलों में से एक मुम्बई का ताज होटल का सभी मंजिल फिर से चमक उठा है...२६/११ आतंकी हमले में ताज होटल का चौथा , पांचवां और
छठां मंजिला पूरी तरह से तहस नहस हो गया था लेकिन आज इस का सभी मंजिल मुस्कुराते हुए लोगों का स्वागत करने तैयार है...इस हमले के ठीक एक साल बाद इस होटल का पहला और दूसरा मंजिला लोगों के लिए खुल गया था...और आज ताज को नयी मुस्कान मिल गई है...ये होटल अब पूरी तरह से चमक रहा है...हम आपको बता दें की इस होटल का चौथा, पांचवा और छठी मंजिल आतंकवादी गतिबिधियों के कारण काफी नुकसान हुआ था जिसकी मरम्मत में ५०० करोड़ रुपये लगे है...बताया जा रहा है की इन मंजिलों हुबहू बनाने के लिए दक्षिण भारत से लाये गये लकड़ों का इस्तमाल किया गया है...
बहराल जो भी हो आज ताज सही मायने में चमक रहा हैं....और अब ये ताज १५ अगस्त को आम जनता के लिए खुल जाएगा....

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें