बुधवार, 18 अगस्त 2010

श्रद्धा का अटूट बंधन

शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की तादाद में भक्त शिर्डी पहुँचते हैं. और रोजाना बाबा के भक्तो में इजाफा देखने को मिल रहा है ,शिर्डी के अलावा बाबा के जहां पर भी मंदिर होते हैं वहां पर भक्तो की तादाद देखने लायक होती है..... ऐसा ही कुछ दृश्य मुंबई से सटे भायंदर इलाके का है जहां पर बाबा के भक्त दर्शन के लिए पहुँचते हैं ......ख़ास बात इस मंदिर की ये है की इस मंदिर में भक्तो के साथ साथ कुत्ता भी बाबा के दर्शन के लिए रोजाना पहुंचता है ..
साईं बाबा की कहानी की बात की जाए तो, बताया जाता हैं की बाबा को कुत्तो से बहुत प्रेम था जहां भी बाबा जाते थे वहां पर कुत्ता उनके साथ रहता था ....इस मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है जहां पर भक्तो के साथ साथ दर्शन के लिए कुत्ता भी रोजाना पहुंचता है ..... इस मंदिर में सुबह और शाम को आरती की जाती है और इस आरती में कुत्ता मौजूद रहता है .....आरती के दौरान कुत्ते के गले में हार पहनाया जाता है और ये कुत्ता पूरे आरती के दौरान बड़े श्रद्धा के साथ वहां मौजूद रहता है ........आरती जब भी शुरू होती है तो कुत्ता वहां पहले ही आ जाता है ........

 इस नज़ारे को देखते हुए ये लगता है की आज भी बाबा जानवरों से कितना प्यार करते हैं .....आरती के दौरान कुत्ता इतने जोर दार तरीके से भौंकता है ,जब तक आरती चलती रहती है तब तक ये कुत्ता भौंकता ही रहता है....... ..ये बताया जा रहा है की इस मंदिर में सबसे पहले प्रसाद इसी कुत्ते को दिया जाता है और उसके बाद ही बाकी भक्तो को वाकई इस नज़ारा को देखने के बाद ये साफ़ हो जाता है की आज भी बाबा और उनके भक्तो में कितना प्रेम है .....ये प्रेम पहले भी था और आज भी है ये...............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें