गुरुवार, 12 अगस्त 2010

जहरीला पानी का ज़हरीला असर.

मुंबई के समंदर में दुर्घटना हुई चित्रा जहाज के ज़रिये जो केमिकल फ़ैल रहा है जिससे पानी में पलने वाले जीव जंतुओं और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड रहा है... इसी के साथ इस केमिकल का असर समुन्दर किनारे बेस गाव में भी देखने को मिल रहा है...खेती का मौसम होने के कारण और इस तरह की आपदा के बाद फसल पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें