शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

८०० टन तेल का नुकसान

शनिवार को हुए चित्रा जहाज मामले में अब तक ८०० टन तेल का नुकसान हुआ है जो की ज़्यादा नहीं है...ये हम नहीं कह रहे है ...ये कहना है शिपिंग के डायरेक्टर गेनेराल के. सुब्रमनियम का..अरब सागर में हुए जहाज टक्कर मामले में आज मुंबई में केंदीय मंत्री जी.के.वासन और राज्य मंत्रियों की बैठक हुई जिसमे पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवरा शामिल हुए ...इस बैठक के दौरान केंद्रीय शिपिंग मंत्री जी.के.वासन ने कहा की आज ९ जहाओं को मुंबई से जे.एन.पी.टी. रवाना किया गया और बाहर से ६ जहाज मुंबई आये ...


 इस मामले में अभी जांच जारी है ...आकड़ों की और जानकारी देते हुए शिपिंग के डायरेक्टर गेनेराल के. सुब्रमनियम ने बताया है की अब तक चित्रा जहाज से ८०० टन घातक रसायन समुन्दर में फ़ैल गया है जो ज़्यादा नहीं है....

वही इस मामले में मुरली डोरा ने साफ़ साफ़ केह दिया की ये कोई बड़ी खबर नहीं है....
 इस पूरे मामले में कई लोगों का नुकसान हुआ है खासकर बात करे मछुवारों की तो वे अपने व्यवसाय को लेकर घाटे में जा रहे है....और समुन्दर किनारे घरों में ज़हरीला तेल घुस आया है..कई मंग्रोव ख़राब हो चुके है...अब इलाकों का ये हालत देखकर क्या कहे....क्या मुरली देवरा का बयान सही है...????





--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें