बुधवार, 18 अगस्त 2010

चट्टान गिरने से १ की मौत ४ घायल

मुंबई घाटकोपर असल्फा विलेज खाड़ी नंबर ३ में पहाड़ की चट्टान खिसकने से हड़ंकप मच गया है. घाटकोपर और साकीनाका के बीच असल्फ़ा इलाके में पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा......जिसमें १ की मौत हो गयी और ४ लोग घायल हो गए उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है मौक़े पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ़ के अलावा स्थानीय पुलिस और बीएमसी की डिज़ास्टर मैनेजमेंट की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं. .......

 दोपहर क़रीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे में दर्जन भर झोपड़ियां दब गईं. अभी तक एक आदमी के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 3 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है.

यहां तक पहुंचने के रास्ते काफी संकरे हैं जिससे राहत के काम में ख़ासी दिक्कत आ रही है........ इस इलाके में हर बारिश के मौसम में चट्टान खिसकने की घटना होती रहती है ....सितम्बर २००५ में इसी इलाके में चट्टान खिसकने से ७८ लोगों की मौत हो गयी थी .....४ सितम्बर २००९ को भी इसी इलाके में चट्टान खिसकी थी जिसमें १० लोगों की मौत और २५ लोग घायल हुए थे ....फिर भी शासन प्रशासन अपनी आँखें बंद कर इन हादसों को मूक दर्शक बन कर देख रहा है........

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें