मुंबई
 के सटे नालासोपारा  पुलीस ने एक शातिर चोर गिरफ्तार किया है बड़े ही 
चालाकी से  घरो का ताला तोड़ कर चोरी को  अंजाम दिया करता था लेकिन उसे यह 
नही मालूम  की तीसरी  आँख इसपे नजर बना रखी है   CCTV में  कैद चोर  
नालासोपारा पुलीस के हत्त्ये चढ़ा गया   इसके पास से चोरी करने के लिए लगने
 वाला हत्यार  और चोरी किया हुआ माल जप्त किया है आगे की जाँच अभी 
नालासोपारा पुलीस कर रही है 
एक शातिर चोर कैसे घरो में जाकर
 चोरी का अंजाम दे रहा है...  जून महीने के २१ तारीख को एक घरफोड़ी हुई थी 
 नालासोपारा पुलीस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था  विल्डिंग  में  लगा हुआ 
 CCTV के आधार पर  आरोपी  को पुलिस ने धर दबोचा  ...  इस का नाम संतोष 
उर्फ़ जोन उर्फ़ साहिल ओमकार सिंह (23) .. इसके पास से चोरी करने के लिए 
लगने वाले कटावनी, मोबाइल, स्क्रू पाना , स्क्रू ड्राईवर, हैण्ड ग्लौस और 
चोरी किया गया सामान  जप्त किया है 
नालासोपारा
 पुलीस ने जब इस आरोपी की तहकीकात की तब पता चला की इसके ऊपर दहिसर पुलीस 
स्टेशन मैं ५ मामले, मीरा रोड, कशिमिरा और नालासोपारा मैं १ १ मामले दर्ज 
है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें