एंकर
 -मुंबई से सटे ठाणे जिला के कलवा इलाके से एक सनसनीखेज  घटना सामने आयी 
है लड़की के घर वालों ने लड़की के प्रेमी को  डंडे और लाठी से इस कदर पिटाई
 की की उसकी मौत हो गई ठाणे की कलवा जरा गौर से देखिये इस मृतक के हाथो को जो अपनी प्रेमिका का नाम लिखवाया 
है लेकिन विकास को यह नही मालूम था की  प्यार करने की सजा मौत मिलेगी विकास
 माधवी को बेइंतहान मोहब्बत करता था लेकिन घर वालो को दोनों का प्यार मंजूर
 नही था दोनों कलवा  के  वाघोबा नगर में रहने वाले थे माधवी गुप्ता 18 साल 
की  और विकास चौहान एक ही परिसर में रहते थे   25 वर्षीय विकास चौहान और 
माधवी का  प्रेम एक साल से चल रहा था  दोनों साथ मुंबई  छोड़ कर u.p के
 देवरिया जिला अपने गाँव भाग गए थे और लडकी के पिता अपने बेटे को फोन कर 
सारी वाक्या बताया और लडकी के  भाई अपने बहन को डरा धमका कर वापस अपने गाँव
 ले कर चला गया लड़का और लडकी की गाँव केवल 8 किलोमीटर के दायरे में
 है और एक माह बाद लडकी और उसका भाई दोनों मुंबई वापस आ गये थे और लडकी के 
घर वाले  माधवी  का विवाह  दूसरे लड़के के साथ कर दिए थे 
विकास को यह मालूम हुआ की माधवी  के घर वाले  दुसरे लडके के  साथ शादी 
कर दिए और  प्रेमी विकास को कलवा में न आने की धमकी दी थी पिछले दिन गुप्ता
 की बेटी मायके आई तो विकास उससे मिलने आया इस बात की खबर लड़की के घर 
वालों को लगी तो वे आग-बबूला हो गए गुस्साए गुप्ता परिवार के लोगो ने लाठी 
और डंडे से विकास चौहान की जम कर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई कलवा 
पुलिस ने लड़की के पिता ज्योतिष गुप्ता और भाई कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार कर
 लिया है और फरार चाचा छोटेलाल गुप्ता की तलाश कर रही है

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें