रविवार, 5 अगस्त 2012

डा.के लापरवाही से महिला के पेट में छुट गया था कपडा



मुंबई के सटे मीरारोड के नया नगर में रहने वाले मो.शफीक अब्दुल नबी शेख ने अपनी पत्नी शाहिन मो.शफीक शेख ३७ के पेट में पथरी होने पर मीरारोड के बद्री विशाल पालिक्लीनीक एण्ड हॉस्पिटल  में १८ मार्च २०१२ को आपरेशन कराया था......मगर लापरवाह डा. सलील चौबे ने १५ सेमी लम्बा और १५ सेमी चौडा काटन का कपडा उनकी पत्नी के पेट के अंदर छोड दिया......इसके बाद उन्होने अंधेरी के कोकीला बेन अस्पताल  में १० मई २०१२ को आपरेशन कराया.....जिसमें डा. अंकुर जे शाह ने पेट में छुटे कपडे को बाहर निकाला......मो.शफीक अब्दुल नबी शेख ने इसकी डा.सलील चौबे की लापरवाही की शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन मे एक अगस्त को  भा.द.स.३३७...३३८ (लापरवाही) का मालला दर्ज किया है..

विस्तर पर पडी इस महिला का नाम शाहिन मो.शफीक शेख है.....जिसकी उम्र ३७ साल है.......शाहिन अपने पति और दो बच्चों के साथ मीरारोड के नया नगर में रहती.....शाहिन हमेशा विस्तर पर ही पडी रहती है....अगर चलती भी है तो इसे सहारे की जरुरत पडती है.....मगर इसकी यह हाल बद्री विशाल पालिक्लिनीक एण्ड हास्पिटल के डा. सलील चौबे की लापरवाई से हुई है.......दरसल शाहिन शेख के पेट  में पथरी की शिकायत थी......जिसका आपरेशन डा. चौबे ने १८ मार्च २०१२ को की थी..

-१४ दिन हॉस्पिटल  में रखने के बाद ३१ मार्च को शाहिन शेख को डिस्चार्ज कर दिया गया......मगर उनकी तबियत और भी बिगडती गई.....लगभग तीन महिने परेशान होने के बाद इनके पति शाहिन शेख को अंधेरी के कोकीलाबेन अस्पताल  में भर्ती कराया.......जहां डाक्टरों ने शाहिना शेख के पेट में कपडे होने की जानकारी दी......८ मई को शाहिना को कोकीलाबेन में भर्ती कराया गया......१० मई को इनका आपरेशन डा. अंकुर जे शाह ने कर पेट से १५ सेमी लम्बा और १५ सेमी चौडा कपडा निकाला......

 शाहिना शेख के पति मो शफीक अब्दुल नवी शेख ने डा.सलील चौबे की लापरवाही की शिकायत मीरारोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया.......पुलिस ने डा.सलील चौबे पर भा.द.स. के ३३७ और ३३८ के तहत मामला दर्ज किया है.....हालाकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नही बोल रही है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें