मुंबई के दहिसर पुलिस ने एक ऐसे चैन स्नेकर को गिरफ्तार किया है जो पकडे जाने पर अपने आप को इंजिनियर बताता है पुलिस ने उसके एक और साथी को भी धर दबोचा है
.ये अपने आप को इंजिनियर बताता है और सउदी रिटर्न भी है ...लेकिन इसका 
धंधा है चैन स्नेकिंग करना ...और मुंबई में कई जगहों पर वारदातों को  अंजाम
 दिया है इसके साथ में एक और साथी सनी परमार  को साथ ले कर आता है और 
महिलाओ के गले से चैन या मंगल सूत्र ले कर फरार हो जाते है  पुलिस दोनों को
 गिरफ्तार कर लिया है  वशिम कुरैशी मीरा रोड का रहने वाला है इसके खिलाफ कई
 मामले दर्ज है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें