मुंबई पुलिस ने कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई की फ्लाइट पकड़ रही 36 लड़कियों को मुंबई पुलिस धर दबोचा पुलिस के मुताबिक लड़कियों को डांस ग्रुप के नाम पर विदेश ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी पुलिस को शक है कि इस अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट में एयरपोर्ट अथॉरिटी के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं
दलालों
 के चंगुल से छुड़ाई गई लड़कियों को अदालत ने मुंबई के चेंबूर सुधार गृह 
में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक लड़कियों को डांस ग्रुप के नाम पर दुबई 
ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी पुलिस को शक है कि इस 
अंतर्राष्टीय सेक्स रैकेट में एयरपोर्ट के कुछ अफसर भी शामिल हो सकते हैं 
कागजातों की छानबीन के बिना वीजा दिलाने में मदद के बदले ये अफसर मोटी रकम 
वसूल करते हैं
पुलिस 
के मुताबिक जांच में सख्ती के चलते सेक्स रैकेट में शामिल गैंग ने मुंबई से
 लड़कियों को विदेश भेजना बंद कर दिया है अब वो दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई
 के रास्ते लड़कियों को विदेश भेज रहे हैं फिलहाल इस बड़े रैकेट को बस्ट 
करने के बाद मुंबई पुलिस को उम्मीद है गैंग में शामिल बड़ी मछलियां भी जल्द
 ही उसकी गिरफ्त में होंगी
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें