ठाणे
 शहर के पास भिवंडी इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक तीन मंजिला
 इमारत गिर जाने से एक सख्स की मौत हो गई और ४  लोग घायल हो गए जिसमे एक १०
 साल का लड़का सामिल है | इस हादसे भिवंडी
 शहर के नई बस्ती इलाके में गणेश भुवन नामक तीन मंजिला इमारत थी जिसमे एक 
फ्लोवर बेस मेंट में भी था | इस इमारत में २५ परिवार रहता था और निचले 
फ्लोवर में कई दुकाने भी थी | इमारत करीब २८ साल पुरानी थी, बताया जाता है 
की बेसमेंट की फ्लोवर में एक देसी बार था जिसके मालिक ने बिल्डिंग के दो 
पिलर काट कर बड़ा हाल बनाया था | इमारत गिरने की सायद यही वजह भी है | जिस 
समय यह हादसा हुआ उस समय बहुत से घर के बाहर अपने काम धंदे पर थे जिसकी वजह
 से जादा जान की नुक्सान नहीं हुई, लेकिन इसमें ३८ साल का उदेस्वर पासवान 
की मौत हो गई | और ३  लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए | घटना की खबर लगते ही 
आसपास के लोग राहत काम में लग गए और कुछ देर बाद अग्निशमन बिभाग और पुलिस 
भी मौके पर पहुच कर मलबा साफ़ करने व घायलों को सुरक्षित निकालने में जुट गई
 |
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें