
 महाराष्ट्र
 सरकार के दिशा निर्देश पर एफ.डी.ए ने ऐसी एजेंसियों और कंपनियों के खिलाफ 
कानूनी कार्यवाही का मन बनाया है जो खास कर हेल्थ और सेक्स से जुड़े 
विज्ञापन बनाते हैं या फिर उनको प्रसारित करते हैं ... एफ.डी.ए कमिश्नर 
महेश झगडे की यदि माने तो मार्केटिंग के तहत लोगों के घरों में स्वास्थ और 
सेक्स से सम्बंधित जो दवाइयां उपलब्ध करवायी जाती है उससे कोई फायदा लोगों 
को नही होता बल्कि उसके कई दुष्परिणामो से लोगों को दो-चार होना पड़ता है 
इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र एफ.डी.ए ने यह फैसला किया है कि हेल्थ और 
सेक्स से जुड़े विज्ञापनों को बनाने से लेकर उसमे किरदार अदा करने वालों तक 
के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी यही नही जिस अखबार या टीवी चैनलों में 
हेल्थ और स्वास्थ से जुड़े विज्ञापन प्रसारित किये जायेंगे उनके खिलाफ भी 
एफ.डी.ए कानूनी कार्यवाही करेगी .. 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें