मंगलवार, 17 जुलाई 2012

१८ दिन के बाद मिली पुलिस थाने के पीछे पुलिस की लाश....

 ड्युटी पर से ही गायब एक पुलिस कर्मी की  १८  दिन के बाद लाश बरामद हुयी है स्थानीय पुलिस अभी तक इसको ढूडने का दावा कर रही थी लाश मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए  जब गायब पुलिस कर्मी की सडी हुयी लाश पुलिस स्टेशन के पीछे ही  मिली लाश कि बदबू से पुरा मामला सामने आया  फिलहाल  इस पुलिस कर्मी कि लाश इस तरह से मिलने  के बाद मौत की वजह की  तहकीकात पुलिस कर रही है 
 दरसल मुंबई से सटे जिला ठाणे  GRP में कार्यरत पुलिस हवालदार ज़ाम्बर गावडे की ड्यूटी डोम्बिवली GRP के स्ट्राइक मोबाईल यूनिट में २९ जून को लगायी गई थी ड्यूटी पर गये ज़ाम्बर घर नहीं लौटे २ दिनो तक तलाश कर परिजनों द्वारा गावडे की गुमशुदगी की शिकायत GRP में ही की गयी  एक पुलिस कर्मी के  लापता हो जाने के बाद डोम्बिवली GRP  का दावा है की ज़ाम्बर गावडे की तलाश के लिए राज्य का कोई कोना छोड़ा नहीं गया जगह जगह पर उनके गुमशुदगी के सूचना फलक लगाये गयी १८ दिन तक छान बिन करने के बाद भी ज़ाम्बर का कुछ पता नहीं चला. २ दिनो से पुलिस ठाणे में फैली बदबू से पुलिस थाने में पुलिस कर्मीयो का काम करना दूभर हो गया था काफी साफ सफाई के बावजूद बदबू नहीं गयी काफी खोजबीन के दौरान पुलिस थाने के ठीक पीछे पुलिस की ड्रेस में एक व्यक्ति की सड़ी लाश दिखाई दी यह लाश १८ दिनो से डोम्बिवली GRP से ही लापता ज़ाम्बर गावडे की थी यह देखने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए लगातार १८ दिन तक इस पुलिस कर्मी को ढूडने  का दावा करने वाली डोम्बिवली GRP इस पुलिस कर्मी के मौत के कारणों  की छान बिन की बात कर रही है हलाकि लाश मिलाने की जगह सिटी पुलिस के अंतर्गत आने के चलते इस केस को विष्णु नगर पुलिस थाने को दे दिया गया है लेकिन पुलिस थाने के ठीक पीछे एक पुलिस कर्मी की रहस्यमय ढंग से मौत और पुलिस थाने के पीछे १८ दिनों बाद मिली लाश की घटना से सनसनी फ़ैल गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें