मंगलवार, 17 जुलाई 2012

मुंबई टैटू से सुलझी लूट की गुत्थी

मुंबई के दहिसर इलाके से एक ऐसी  घटना सामने आई है की    एक ज्वेलरी शॉप में नौकरों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया ,पुलिस मात्र ८ घंटे के भीतर इस चोरी की गुत्थी को सुलझाकर कुल ६ आरोपियों को गरफ्तार कर सीकचों के पीछे पहुचा दिया  है ,पिछले २ माह से दुकान के नौकर ही इस चोरी का प्लान बना रहे थे ,राजस्थान भागने से पूर्व ही लुटरों को पुलिस ने धर  दबोचा...... मात्र हाथ में खुदे टैटू  के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता पाई है पुलिस  आयुक्त ने पकड़ने वाली टीम को १५ हजार रुपये इनाम
देने का एलन किया है.....दहिसर के मोती  ज्वेलरी शॉप में शनिवार की भोर में २५ लाख रुपये के
जेवर चोरी होने की बात सामने आई , दुकान में सोनेवाले तीन नौकरों ने बताया की २ युवक चाकू की नोक  पर धमकाकर दुकान का ताला खुलवा कर अन्दर घुसे और सारा जेवर लुट कर भाग गए पुलिस को नौकरों के बात पर संदेह पैदा हुआ  पुलिस को नौकरों की कोई पहचान नहीं  थी  और हाथ में टेटू काम आया उसी के आधार पर पुलिस ने अरेस्ट कर चोरी गये सभी जेवरातो को बरामद कर लिया-दहिसर पुलिस के अधिकारियो ने मोती  ज्वेलरी शॉप के नौकर रूप सिंह ,देवेन्द्र सिंह ,चत्तर सिंह संदेह के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू  किया तो मामला खुल कर सामने आया  इन्ही तीनो ने अपने अन्य तीन साथियों की मदद से चोरी करने की बात कबुली  पुलिस ने अँधेरी पश्चिम से  आरोपियों के दोस्त किशन सिंह ,इश्वर सिंह ,कुशल सिंह को गिरफ्तार किया ,यह लोग राजस्थान भागने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे इस दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना है  लेकिन ८ घंटे के भीतर ही इस बार आरोपी पकडे गए है ,दहिसर पुलिस को इतनी जल्दी इस केश को सुलझाने के लिए १५ हजार रुपये का इनाम अपर  पुलिस आयुक्त ने दिया है ,चोरी का मॉल भी बरामद कर लिया गया है , पकडे गए आरोपियों में देवेन्द्र सिंह पेशेवर अपराधी बताया जाता है ,इसके पहले भी वह कई घटनाओ को अंजाम दे चूका है ,पुलिस इन सभी ६ आरोपियों से और पूंछ तांछ कर रही है ....... क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओ से पुलिस की प्रतिष्ठा दाव पर लग गई थी ,किन्तु इस केश को सुलझाकर दहिसर पुलिस की अपराध शाखा ने अच्छा काम किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें