शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

अटल जी का मोम का पुतला




मुंबई में भारत  के  पूर्व  प्रधानमंत्री  अटल  बिहारी  वाजपयी  का  मोम  का पुतला  बनाया  गया  है  जिसका  अनावरण  बीजेपी  के  राष्ट्रीय  अध्यक्ष  नितिन गडकरी ने किया ..इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मव्जूद थे ..इस पुतले को लोना वाला के मोम मुजियम में रखा जायेगा .इस पुतले में बानाने में ४५ किलो मोम लगा हुआ ..
-इस मौके पर बीजेपी  के  राष्ट्रीय  अध्यक्ष  नितिन गडकरी ने यूपीए  पर निशाना साधते हुए कहा की अटल बिहारी बाजपेयी के समय हर दिन १० किलो मीटर सड़के बनती थी लेकिन यूपीए   के समय में दो किलो मीटर भी नहीं बन रही है ..अटल के समय में विकास हो रहा था रुपया मजबूत था और डालर कमजोर ...और अब रुपया कमजोर डालर मजबूत हुआ है ..

-वही इस मोम के पुतले का बनाने वाले सुनील की सिकायत है की फिल्म जगत के लोग लन्दन में मोम मुजियम को ताव्जुक देते है जबकि  देश में पहली मोम मुजियम को नहीं देते . लोनावाला मोम मुजियमदेश का पहला मोम मुजियम है ..इसके पहले गाधी  ,मदर टरेजा ,छगन भुजबल और कई लोगो का मोम का पुतला बना चुके है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें