राजस्थान से भाग कर प्रेमी जोड़ा मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है प्रेमी बलजीत मीणा  18 साल और प्रेमिका पिंकी मीणा 18 साल
 दोनों कई सालो से प्यार करते थे लेकिन घर वालो को मंजूर नही था और दोनों 
घर भाग कर मुंबई आ गये पिंकी का भाई राजस्थान में प्रेमी बलजीत पर अपहरण का
 केश दर्ज करवाया था
 
बलजीत और पिंकी दोनों आपस प्यार करते है और इनकी प्यार को नजर ना लगे 
दोनों अपने घर से भाग कर मुंबई आ गये लेकिन इन्हे नही मालूम था जिसके  घर 
में हूँ वह एक चोर है और उसका नाम अंकित कुमार है अंकित से  मुलाकात ट्रेन 
हुई थी ओसिवारा पुलिस ने लेपटोप चोरी के केश में अंकित को गिरफ्तार किया और
 सख्ती से पूछ ताछ किया तो सारा मांजरा सामने आया   राजस्थान पुलीस और 
मुंबई पुलीस के छान बिन के बाद प्रेमी जोड़ी बलजीत और पिंकी को ओशिवोरा में 
रहने वाला अंकित कुमार के पास पाया गया  जिसके बाद पता चला की बलजीत ने 
पिंकी को अपहरण नहीं किया था वल्कि दोनों प्यार करते थे और दो अपने मर्जी 
से आये थे वही  दूसरी तरफ लड़की का भाई राजस्थान में  बलजीत के ऊपर ५-६ आदमी के साथ आ कर पिंकी का अपहरण का मामला दर्ज कराया था 
पुलीस
 की माने तो एन दोनों प्रेमी जोड़े तब पकडे गए जब एक लैपटॉप  चोर  अंकित 
कुमार  तलाश में उसके घर गयी तो ये दोनों प्रेमी वाही पाए गए फिर दोनों का 
सच ओशिवोरा पुलीस के सामने आया 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें