शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

मोहब्बत में मौत

 
मुंबई के बोरीवली से एक सनसनी  घटना सामने आई है  की 25 साल का तुषार शेठ नामक  लड़का दिब्या से बेतहा मोहब्बत करता था और दीवानगी  इतनी चढ़ी की दोनों शादी की बंधन में बध गये दोनों ने  2008 में बांद्रा के राम मंदिर में  शादी कर ली   और अपने अपने घर रहने लगे दोनों मिलते प्यार की कसमे खाते और कुछ दिन बीतने के  बाद दिब्या अपने  घर वाले की बात मानने लगी ... तुषार काफी परेशान था और 20 जून की तुषार की शव भायंदर के  वर्सवा की कड़ी में मिली ...इस मामले में प्रेमिका दिब्या के 4परिजनों को गिरफ्तार किया  कहते है की सच्चा प्यार करने वाले कभी मारते नही है लेकिन तुषार अपने प्यार को पाने के लिए मौत को गले लगा लिया बोरीवली के गोराई का रहने वाला  तुषार और ठाणे  की रहने वाली दिब्या पिछले 10 सालो से प्यार करते थे दोनों एक साथ जीने मारने की कसम खाते थे और दिब्या के घर वालो को मंजूर नही था लेकिन दोनों ने   घर वालो की प्रवाह नही करते हुए बांद्रा के  राम मंदिर में शादी कर लिए और शादी की रजिस्टेशन के इंतजार में  अलग अलग रहने लगे और घर वाले के डर से  दिब्या और तुषार दो सालो तक अलग रहे और दिब्या के घर वाले दिब्या की शादी दूसरी जगह तय कर दिए यह बात सुन कर दिब्या जून 2012 को तुषार के घर रहने आ गयी और उसी दिन दिब्या शाम को अपने घर जाने लगी और तुषार दिब्या को रोका  की मत जाओ तुमारे घर वाले वापस नही भेजेंगे और नही मिलने देंगे लेकिन दिब्या ने एक नही सुनी... और दिब्या भी अपने ही घर वालो की बात मानने लगी .... तुषार दिब्या से फोन पर कहने लगा की तुम्हारे बिना मै नही जी पाउँगा और अपनी जान दे दूंगा लेकिन दिब्या ने कहा की तुम्हारे मौत से कोई फर्क नही पड़ेगा ... .निराश तुषार की शव 20 जून को भायंदर के  वर्सवा की कड़ी में मिली  और वालीव  पुलिस ने पोस्ट माडम किया और लावारिस लास समझ करफीट खड्डे में दफना दिया  

20 जून को जब तुषार के परिजनों को खबर मिली तो वालीव पुलिस थाने पहुचे और तुषार की शव की मांग करने लगे .....लेकिन पुलिस वालो ने घर वालो को समझाने लगे की लास इतनी सड़ गयी थी रखना मुस्किल था और उसे जंगल में दफना दिए ...घर वालो वरिष्ट अधिकारिओ से गुहार लगाये तब कही लास खोदने की परमिशन मिली..... लास को JVC के सहारे खोदाई करने के बाद फीट निचे से तुषार की शव को निकाला गया और उस समय लास सही सलामत थी उसके हाथ और पैर रस्सी बंधे हुए थे घर वालो ने शव की अंतिम संस्कार किये और बोरीवली पुलिस के हवाले केश किये पुलिस दिब्या के परिजन के विनोद कर्निया..भारतीय विनोद कर्निया ....रीता बामनिया ...रविन्द्र बामनिया को तुषार के आत्म हत्या के दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है और प्रेमिका दिब्या अभी तक फरार है 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें