शनिवार, 28 जुलाई 2012

:जिगना वोरा को मिली जमानत

जिगना को मिली  राहत
जे डे ह्त्या  की आरोपी जिगना को मिली राहत
मुंबई के जाने माने पत्रकार जे डे हत्याकांड में पकड़ी गई आरोपी जिगना वोरा को मुंबई के सेशन कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर ज़मानत दे दी है ,जिगना लगभग ८ महीनो से जेल मे बंद थी .....

२५ नवम्बर २०११ को जिगना वोरा को मुंबई क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था ,जिगना पर आरोप था कि  जे डे की  ह्त्या मे  अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन को जे डे के बारे मे जानकारी दी थी ,जे डे ह्त्याकांड में क्राईम ब्रांच ने जानकारी दी थी कि इस हत्याकांड के पीछे छोटा राजन का हाथ था इस हत्याकांड मे  क्राईम ब्रांच ने सतीश कालिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था ओर वही सतीश कालिया छोटा राजन का सबसे ख़ास गुर्गा था .....

जिगना की  ज़मानत अदालत ने कुछ शर्तो के आधार पर दी है ,जिसमे जिगना को हफ्ते में दो बार क्राईम ब्रांच के दफ्तर मे हाजिरी  देने होगी ,साथ ही अपना पासपोर्ट भी अदालत  में जमा कराना होगा ,अदालत में जमानत के दौरान जिगना के वकील ने ये दलील दी थी कि जिगना की  तबियत ठीक नहीं है उसे सांस लेने में तकलीफ  हो रही है और  उसका एक छोटा बच्चा है जो अकेला है उसे संभालने की  जिम्मेदारी  भी जिगना की  है .....

फिलहाल  जिगना को तो ज़मानत मिल गई है लेकिन अदालत में जिस तरह के सबुत क्राईम ब्रांच  ने दिए थे वो अदालत को पूरा नहीं लग रहा था जिसके चलते जिगना को ज़मानत दी गई है ........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें