शनिवार, 28 जुलाई 2012

हेडली का नाम है दाउद खान




अबू जिंदाल के खुलासे

अबू जिंदाल  लश्कर का साथी  
 26/11 हमले में पकड़ा गया आतंकी अबू जिंदाल  ओर अमेरिका में पकड़ा गया उसी हमले का साजिशकर्ता डेविड हेडली को अबू जिंदाल काफी अच्छी तरह से जानता था इस बात कि जानकारी जिंदाल ने मुंबई  क्राईम ब्रांच को दी है,,,इस बात से ये साफ हो जाता है कि २६-११  हमले के तार लश्कर से जुड़े हुए हैं ओर अबू जिंदाल भी लश्कर के लिए कामकर्ता था ...
अबू जिंदाल  इस समय मुंबई क्राईम ब्रांच के कब्ज़े मे है जहाँ वो हर गुनाह कबूल क़र रहा है ,जिंदाल का कहना  है कि वो डेविड हेडली को जानता था लेकिन हेडली के नाम से नहीं बल्कि दाउद  खान  के नाम से जानता था ,उसका कहना है कि जब उसकी तस्वीर उसने देखी  तब उस पर डेविड हेडली लिखा था लेकिन वो   दाउद   खान के नाम से जानता था ,,,इस बात से साफ़ हो जाता है कि डेविड हेडली के कई और नाम हो सकते हैं .....जिंदाल ने पूछताछ में कई और महत्पूर्ण जानकारी दी है उसने बताया कि वह करीब सात साल पहले लश्कर में शामिल हुआ था
सन 2005 में औरंगाबाद के किसी तैबा होटेल में एक मीटिंग हुई थी इस मीटिंग में तीन लोग शामिल थे जिंदाल के साथ उस मीटिंग में  फैयाज कागजी भी था इस मीटिंग में शामिल तीसरा व्यक्ति िरइन दोनों को लेकर ट्रेन से पहले गोरखपुर गया। फिर तीनों बस व सड़क के रास्ते नेपाल गए वहां जिंदाल फैयाज व तीसरा व्यक्ति लश्कर के कुछ लोगों से मिला। नेपाल से जिंदाल फैयाज वापस औरंगाबाद आ गए। इसी के बाद मई 2006 में बीड मालेगांव व औरंगाबाद मेंहथियार व आरडीएक्स जब्ती कि  मामला सामने आया जिसकी साजिश में फैयाज और जिंदालदोनों ामिल थे। 
क्राईम ब्रांच के सूत्रों कि माने तो अबू जिंदाल  कई और  खुलासे क़र सकता  है ओर इसकी गिरफ्तारी से क्राईम ब्रांच को कई महत्पूर्ण जानकारी भी हाथ लग रही हैं ,फिलहाल  जिंदाल कि कस्टडी क्राईम ब्रांच  के पास है और  क्राईम ब्रांच इसकी कस्टडी अदालत  से ओर बढाने कि मांग क़र सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें