अबू जिंदाल के खुलासे 
अबू जिंदाल  लश्कर का साथी  
 26/11 हमले में पकड़ा गया आतंकी अबू जिंदाल  ओर अमेरिका में पकड़ा गया उसी हमले का साजिशकर्ता डेविड हेडली को अबू जिंदाल
 काफी अच्छी तरह से जानता था इस बात कि जानकारी जिंदाल ने मुंबई  क्राईम 
ब्रांच को दी है,,,इस बात से ये साफ हो जाता है कि २६-११  हमले के तार 
लश्कर से जुड़े हुए हैं ओर अबू जिंदाल भी लश्कर के लिए कामकर्ता था ...
अबू जिंदाल  इस 
समय मुंबई क्राईम ब्रांच के कब्ज़े मे है जहाँ वो हर गुनाह कबूल क़र रहा है 
,जिंदाल का कहना  है कि वो डेविड हेडली को जानता था लेकिन हेडली के नाम से 
नहीं बल्कि दाउद  खान  के नाम से जानता था ,उसका कहना है कि जब उसकी तस्वीर
 उसने देखी  तब उस पर डेविड हेडली लिखा था लेकिन वो 
 दाउद   खान के नाम से जानता था ,,,इस बात से साफ़ हो जाता है कि डेविड 
हेडली के कई और नाम हो सकते हैं .....जिंदाल ने पूछताछ में कई और महत्पूर्ण जानकारी दी है उसने बताया कि वह करीब सात साल पहले 
सन 2005 में औरंगाबाद के किसी तैबा होटेल मे
क्राईम ब्रांच के सूत्रों कि माने तो अबू जिंदाल  कई और  खुलासे क़र 
सकता  है ओर इसकी गिरफ्तारी से क्राईम ब्रांच को कई महत्पूर्ण जानकारी भी 
हाथ लग रही हैं ,फिलहाल  जिंदाल कि कस्टडी क्राईम ब्रांच  के पास है और  
क्राईम ब्रांच इसकी कस्टडी अदालत  से ओर बढाने कि मांग क़र सकता है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें