रेल पुलिस और डोम्बिवली शहर पुलिस के आपसी सीमा विवाद के झगड़े में एक  ३० वर्षीय युवक की लाश ६ घंटे रेल पटरी के पास पड़ी रही आख़िरकार रेल पुलिस  ने अपना पल्ला झाड लिया थक हार कर डोम्बिवली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक युवक की शिनाक्त नहीं हो पाई  है डोम्बिवली शहर पुलिस अनजान आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही  है 
 डोम्बिवली शहर पुलिस को कल्याण कंट्रोल रूम से खबर मिली की वसई  पनवेल रेल मार्ग कोपर स्थानक के पास एक युवक की कटी हुयी लाश पड़ी हुयी है  शव को २ अलग अलग बोरियों में भर कर रखी गयी है सूचना मिलते ही डोम्बिवली  पुलिस मौके पर पहुँच कर रेल पुलिस को कहा की ये आप की हद में है ...रेल  पुलिस ये मानने को तैयार नहीं हुयी और कहा की ये हमारी हद में नहीं है और  वहां से चली गयी  तो डोम्बिवली पुलिस ने शव को अपने कब्जे  में लेकर  तहकीकात कर रही है ......
 
बहुत ही दुखद है.....
जवाब देंहटाएं