बुधवार, 17 नवंबर 2010

१,७२,१५५ किडनी स्टोन निकालने का वर्ल्ड रिकार्ड ...


 महाराष्ट्र के धुले शहर के रहने वाले  एक डॉक्टर ने स्टोन के मरीज़ से १ लाख बहत्तर हज़ार एक सौ पचपन किडनी स्टोन निकालकर एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है,,,डॉ आशीष पाटिल ने मरीज़ धनराज वादले का इलाज करते समय बाए किडनी से इतने भारी मात्रा में स्टोन निकाला,,,दरअसल धनराज वादले   पिछले कई दिनों से स्टोन की समस्या से गुज़र रहे थे... धनराज ने  कई डॉक्टरों से इलाज करवाया..लेकिन कोई राहत नहीं मिली ..आखिरकार वो आशीष पाटिल के पास पहुंचे ....कई  टेस्ट के बाद इनका इलाज हो पाया...इतने भारी मात्रा में स्टोन का निकलना वाकई में एक अजूबा  रहा..... इस अनोखे ऑपरेशन को वर्ल्ड रिकार्ड  में शामिल किया गया है....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें