बुधवार, 17 नवंबर 2010

गोवंडी से २ साल का बच्चा चोरी

 
  
गोवंडी के अस्पताल के पास से दो साल का बच्चा चोरी हो गया एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल दवा लेने आयी थी दवा लेकर जब वापस आई तो देखा की एक ही लड़का खड़ा है दूसरा नहीं है तो उसके होश उड़ गए बड़े लडके से पूछा तो कहा की एक आंटी बुरके में आई और मुझे पान लाने  को कहा और जब मैं पान लेकर आया तो आंटी और भाई दोनों नहीं हैं .............
 मुंबई शहर में दिन प्रतिदिन  बच्चे  गायब होने की घटनायों की बढोत्तरी हो रही है और पुलिस इस पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है दिन दहाड़े अस्पताल के पास से कोई बुरके वाली महिला आती है और बच्चे को लेकर रफू चक्कर हो जाती है ऐसा ही मामला शिवाजी नगर पुलिस की हद में हुवा है शाहिद तारीक नामक दो साल का बच्चा  चोरी हो गया  है ...........सोमवार सुबह दस बजे की है


पुलिस के अनुसार शाहिद की मां अपने दो बेटों को लेकर सोमवार को गोवंडी के एक सरकारी अस्पताल में गई मां इस अस्पताल में अंदर दवा लेने चली गई, जबकि नौ व दो साल के अपने दो बेटों को उसने बाहर खड़ा कर दिया तभी एक महिला बड़े लड़के के पास आई और उसके लिए पान लाने को कहने लगी अपने छोटे भाई को इस महिला के पास छोड़कर बड़ा भाई पान लाने चला गया जब वह लौट कर आया, तो उसने अपने छोटे भाई शाहिद व महिला को गायब पाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें