बुधवार, 17 नवंबर 2010

करोड़ो के चरस के साथ चार लोग चढ़े पुलिस के हत्थे ........



वाशी  के फूल मार्केट  में  आज  एन सी बी(नारकोटिक्स  कंट्रोल ब्यूरो ) टीम  को एक बड़ी सफलता मिली ..काश्मीर से  मुंबई में   आये हुए  एक ट्रक से   ६८ किलोग्राम  चरस बरामद किया गया ...६८ किलो ग्राम चरस को    २६ पैकेट में भरकर इस ट्रक में छुपाया गया था ....इस पूरी प्रकिया  को... एन सी बी की  टीम ने बड़ी मुस्तैदी  से अंजाम दिया ..और  ४ लोगो को अपने गिरफ्त में ले लिया ..पूरे खुलासे में यह पता चला कि ..इन चार लोगो में ..२ लोग काश्मीरी  है .जो कि बारामुला  के रहने वाले  है . अब्दुल मजीद ..उम्र २८  और दार ..उम्र ५८...इनके साथ साथ ..मुंबई  के धारावी से चाँद शहजादा सैयद  उम्र ५२ ..और माहिम से रहमान सीख  उम्र ३७ शामिल है ....६८ किलोग्राम  चरस  २६ पैकेट  में रखी गयी थी जिसकी कुल कीमत १ करोड़ के लगभग है ....इन लोगो कि योजना थी कि ..२२ नवंबर  तक इस चरस को मुंबई ले   जाया जायेगा ....पर नारकोटिक्स कि टीम ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया ...और वे सभी हवालात पहुँच  गये ...



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें