महाराष्ट्र सरकार के नियम के मुताबिक पुरे महाराष्ट्र में डांस बार  पूरी तरह से बंद हैं सरकारी नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए बार मालिक  पूरी शान के साथ बार चला रहे हैं इसी कड़ी में कल्याण डोम्बिवली पुलिस ने एक  ही दिन में अलग अलग होटल और लाज पर छापा मर कर ३५ बार गर्ल , ४ मैनेजर ,१६  ग्राहकों को गिरफ्तार किया है जिनमें से २ बार गर्ल पर मानपाढ़ा प्लोइस ने  पिटा अक्ट की तहत कार्यवाही  किया ......................
 कल्याण डोम्बिवली में बार के नाम पर जिश्मफरोशी का धंधा बड़े  पैमाने पर चल रहा है ऐसी गुप्त सूचना समाज सेवा शाखा पुलिस को मिली सूचना  मिलाने पर पुलिस ने कल्याण के राधा कृष्णा बार पर छापा मार कर ३६ बार बाला  ,२ बार मालिक और १६ ग्राहकों को गिरफ्तार किया ............दूसरी तरफ  डोम्बिवली के खामबाटपाढ़ा के साईं दीप लाज पर छापा मारा तो वहां से २ काल  गर्ल स्नेहल देशपांडे और पूजा ठाकुर को गिरफ्तार किया इनके साथ वहां के २  मैनेजरों को बी हिराशत में लिया एन काल गर्ल के ऊपर मानपाढ़ा पुलिस ने पिटा  अक्ट के तहत कार्यवाही की ...................
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें